मनाता (इक्वाडोर) 24 अप्रैल (वार्ता) इक्वाडोर में पिछले सप्ताह आए 7. 8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 646 तक पहुंच गई है जबकि 12 हजार से अधिक लाेग घायल बताये जा रहे हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरियो ने कहा है कि भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 646 तक पहुंच गयी है जबकि 130 लोग अभी भी लापता है। भूकंप के कारण लगभग 27 हजार लोग बेघर हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को बाहर निकाल रहे हैं।
राष्ट्रपति कोरियो ने देश में आठ दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा,“यह एक राष्ट्रीय त्रासदी है लेकिन हम इससे निपट लेंगे। भूकंप में घायल हुये 12 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।” श्री कोरियो ने कहा कि 27 देशों ने अपने बचाव दल को भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिये भेजा है और उन्होंने अब तक 113 लोगों को जिंदा बचाया है।
विश्व के कई संगठन एवं संस्थाएं इक्वाडोर की मदद के लिये आगे आए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी और सेव द चिल्ड्रेन जैसे संगठन अपने अपने स्तर पर भूकंप प्रभावित इक्वाडोर की मदद करने में जुटे हुये है। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक ने भी 150 बिलियन डॉलर की सहायता राशि ऋण के रुप में देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें