नयी दिल्ली 26 अप्रैल, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के विरोध में कांग्रेस के हंगामे के कारण आज लगातार दूसरे दिन राज्यसभा में कामकाज बाधित रहा और भाेजनावकाश के पहले सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पडी। सभापति हामिद अंसारी ने सदन में प्रश्नकाल शुरू करते हुए प्रश्न पूछने के लिए सदस्य का नाम पुकारा तो कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गए। ये सदस्य मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, हल्लाबोल - हल्लाबोल के नारे लगा रहे थे। इस बीच सदन में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने कुछ कहने का प्रयास किया तो सभापति ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कांगेसी सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने का अनुरोध किया। लेकिन सदस्यों ने उनकी अपील काे अनसुना करते हुए नारेबाजी जारी रखी। उन्होंने स्थिति को देखते हुए प्रश्नकाल शुरू होने के पांच मिनट बाद ही सदन की कार्य 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। यह दूसरा स्थगन था। इससे पहले शून्यकाल में भी कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार स्थगित की गयी थी। श्री अंसारी ने स्थगन के बाद कार्यवाही फिर से चलानी चाही तो कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कुछ करने का प्रयास किया लेकिन शोर शराबे के कारण कुछ नहीं सुना जा सका। कांग्रेस के सदस्य फिर आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने पूरक प्रश्न पूछने के लिए सदन में व्यवस्था बनाने की मांग की। सभापति ने कांग्रेस के सदस्यों से शांत होने की अपील की लेकिन कोई असर नहीं होता देख उन्हाेंने सदन की कार्यवाही तीन मिनट के भीतर तीसरी बार भोजनावकाश तक स्थगित कर दी।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016
राज्यसभा में दूसरे दिन भी कामकाज बाधित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें