नई दिल्लीः डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया यानी भारत का पहला डेस्टिनेशन मॉल अब 27 अप्रैल से ग्राहकों के लिए औपचारिक रूप से खुल गया है। मॉल में एक स्थान पर सब उपलब्ध होगा सिर्फ खरीदारी के अलावा मनोरंज के भी अवसर उपलब्ध होंगे। 7 फ्लोर में फैले इस मॉल को 5 जोन में बांटा गया है। हैप्पी मॉलिडेज की संकल्पना पर आधारित है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को सभी आय वर्ग के लोगों के लिए ऐसी जगह के रूप में पेश करता है जो एक मॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल करना चाहते हैं। 20 लाख वर्ग फुट में फैला डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया रणनीतिक रूप से नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है। पूरे दिल्ली-एनसीआर से यहां सड़क या मेट्रो के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।
डीएलएफ रेंटल बिजनेस के सीईओ श्रीराम खट्टर ने मॉल के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘डीएलएफ समूह में हमारा मकसद अपने वर्ग में सबसे बेहतरीन पेषकष करना है, जो समुदाय पर सकारात्मक असर डालती है और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया इसका शानदार उदाहरण है। डीएलएफ मॉल आॅफ इंडिया रिटेल रियल एस्टेट के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगा। इसका जोर अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने पर है।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष पुष्पा बेक्टर ने मॉल के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘हम इस मॉल की आधिकारिक लॉन्चिंग की घोषणा कर गर्व महसूस करते हैं, जिसका भारत हकदार है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में वह सभी विशेषताएं हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय मॉल में होती हैं। ये ग्राहकों को वैश्विक अनुभव प्रदान करेगा, जिसका उन्हें इंतजार रहा है। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया एक डेस्टिनेशन मॉल है, जो शॉपिंग, खाने पीने और मनोरंजन के अनंत विकल्पों के साथ दिल्ली-एनसीआर को अपने साथ जोड़ कर रखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें