- - यह कार्यक्रम 4जी ग्लोबल परफॉरमर्स द्वारा आयोजित और प्रीशिका एंटरटेनमेंट द्वारा प्रबंधित किया गया
- -छात्रों द्वारा नृत्य प्रदर्शन एवं उनकी कला को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया
नई दिल्ली: कला, शिक्षा एलएलपी में सर्वश्रेष्ठ 4जी ग्लोबल परफोरमर्स, एशियाएजुकेशन समिट 2016' में 'बेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ म्यूजिक, डांस और परफोर्मिंग आर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित होने का जश्न मनाया. 4जी ग्लोबल इंस्टिट्यूट कला और शिक्षा की एक ऐसी संस्थान है जो देशभर में अपने उच्चस्थारीय शिक्षा और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यह संस्था शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ललित कला, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बहु-प्रतिभा क्षेत्र में भी एक मजबूत मंच है.
4जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को प्रीशिका एंटरटेनमेंट ने संगीत और नृत्य से सजाकर इस जश्न को चार चाँद लगा दिए. यह उत्सव 24 अप्रैल को दिल्ली के इस्कोन ऑडिटोरियम में मनाया गया. इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के सभी छात्र अपने माता-पिता के साथ यहाँ पहुचें और बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद ( राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, कला और संगीत नृत्य में विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त) 4जी ग्लोबल परफोरमर की 4 शाखाएं दिल्ली/एनसीआर के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद है. अब तक 10000 से भी ज़्यादा छात्र यहाँ से कला और संगीत से प्रशिक्षित किये जा चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें