काहिरा, 21 अप्रैल, खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) इस समय पैसों की तंगी से जूझ रहा है और इसी का नतीजा है कि वह अपने ही घायल लड़कों को माैत के घाट उतार रहा है ताकि उनके अंगों को निकालकर अवैध तरीके से विदेशी बाजारों में बेच सके। अरबी अखबार अल-सबह ने इराकी शहर मोसूल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा कि लड़ाई में घायल हुए आईएस के आतंकियों के शरीर से अंग निकालने के लिए डॉक्टरों को धमकाया गया। ईरानी न्यूज एजेंसी फाॅर्स के मुताबिक दक्षिणी मोसूल में सुरक्षाबलों के हाथों क्षेत्र गंवाने के कारण आईएस का बजट बिगड़ गया है। इसलिए वह मोसूल में घायल हुए अपने लड़ाकों को मार रहा है ताकि अवैध तरीके से दिल और किडनियों को निकाल कर विदेशी बाजारों में उन्हें बेच सके। स्पेन के डेली अल मोंडो का कहना है कि आईएस बंदी बनाए गए सीरियाई सेना के घायल सैनिकों के अंग भी निकाल रहा है। वह मोसूल की जेल में बंद कैदियों की भी खून निकालता है। एक अस्पताल के कर्मियों ने 183 लोगों के शव देखें जिनके अंग निकाले गए थे। इससे पहले गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र में इराक के राजदूत मोहम्मद अलहाकिम ने भी आरोप लगाया था कि आईएस अंगों की तस्करी कर रहा है।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2016
पैसों के लिए अपने ही लड़ाकों के अंग बेच रहा आईएस
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें