मधुबनी : निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

मधुबनी : निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

madhubani court
मधुबनी (नवीन कुमार सिंह): पटना उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सह मधुबनी न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साह ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया.   इस दौरान न्यायमूर्ति श्री साहु ने जीआर, सीआर कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया. सब जज प्रथम कार्यालय में पुराने मुकदमे से संबंधित अभिलेख की जानकारी ली तथा इससे संबंधित निर्देश भी दिया. प्राथमिक उपचार केंद्र के उद्घाटन के बाद प्रथम मरीज के रूप में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय नारायण प्रसाद ने निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहु की ब्लड प्रेशर जांच की. वहीं सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल की ब्लड प्रेशर जांच की.

व्यवहार न्यायालय स्थित लायर्स एसोसिएशन एवं अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहु का पाग, दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. जहां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोध कृष्ण झा व सचिव अजीत कुमार सिन्हा प्रथम द्वारा पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. वहीं अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद ने निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री साहू को पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. वहीं संघ महासचिव जितेंद्र नारायण ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल को पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. जिला सत्र न्यायाधीश अधिवक्ताओं द्वारा अपनी परेशानी से अवगत कराने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल ने पार्किंग की समस्या को जगह मिलते ही समाधान करने का आश्वासन दिया. 
अिधवक्ता के माध्यम से िमलता है न्याय

जिला अधिवक्ता संघ में स्वागत समारोह के दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहू ने कहा कि पक्षकार को न्याय दिलाने का माध्यम अधिवक्ता हैं. न्यायाधीश आपके द्वारा कहे गये पहलू में न्याय ढूंढ़ते हैं. साथ ही कहा कि कभी नहीं सोचा था कि मेरा स्वागत इस तरह का होगा. यहां का व्यवहार यह दर्शाता है कि जिले के लोग में मधुरवाणी के साथ- साथ मधुर भाव भी है. साथ ही बेंच और बार के संबंध की सराहना की. इस दौरान अधिवक्ता संघ में प्रधान न्यायाधीश सभी एडीजे व सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व मुंसिफ उपस्थित थे. जिला अधिवक्ता संघ में माननीय निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री साहु के स्वागत के दौरान संबोधन में अधिवक्ताओं की परेशानी की ओर ध्यान दिलाया गया. पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं सहित जिले भर से आये पक्षकार को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया. साथ ही न्यायालय परिसर में खुले प्राथमिक उपचार केंद्र सराहना करते हुए अधिवक्ताओं ने बैंक व एटीएम खुलवाने की मांग की. 

मधुबनी अधिवक्ता संघ चूनाव की घोषणा : मधुबनी अधिवक्ता संघ के चूनाव की घोषणा कर दी गयी है| वोट 4 मई को सुबह 7.15 से अपराह्न 1 बजे तक डाले जाऐंगे एवं वोटों की गिनती अपराह्न 3 बजे से की जाएगी |

कोई टिप्पणी नहीं: