इस्लामाबाद.25 अप्रैल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर लीक मामले में नाम आने के मद्देनजर इस्तीफा देना होगा। पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर यहां एफ-9 पार्क में कल एक रैली को संबोधित करते हुए श्री खान ने कहा,“मियां साहिब (नवाज शरीफ) आपको जाना होगा।”उन्होंने कहा,“हम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन चलायेंगे और इसकी शुरूआत हम सिंध से करेंगे जहां हम 26 अप्रैल को जायेगे और अगले रविवार को लाहौर पहुंचेगे।” श्री खान ने कहा,“अब पार्टी को 20 वर्ष हो गये है लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि जैसे मैंने अभी पार्टी की शुरूआत की है। मेरे राजनीतिक संघर्ष के दो दशक हो गये है लेकिन मैं और 20 वर्ष गुजारने के लिए अभी तैयार हूं। मैं संघर्ष में मेरा साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।”
सोमवार, 25 अप्रैल 2016
नवाज शरीफ को इस्तीफा देना होगा : इमरान
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें