पटना 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने समाचार चैनल के स्टिंग में मीडियाकर्मियों को शराब पीने का न्योता देने के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक विनय वर्मा के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। श्री मोदी ने आज यहां कहा कि प्रतिबंधित नहीं होने के बावजूद ताड़ी पीने और बेचने के आरोप में सरकार ने जहां पासी समाज के हजारों गरीबों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया है , वहीं शराबबंदी को चुनौती देने वाले कांग्रेस विधायक विनय वर्मा शिकारपुर थाने से फरार होने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार में हिम्मत है उन्हें अविलम्ब गिरफ्तार कर दस साल की सजा दिलायें। कहीं ऐसा न हो कि शराब पीने-पिलाने का खुला आमंत्रण देने वाले विधायक को सरकार दिखावे के लिए सरफराज आलम की तरह गिरफ्तारी का नाटक कर थाने से ही छोड़ दें।
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शराबबंदी को लेकर बड़े-बड़े दावे तो करते है लेकिन वास्तविकता यह है कि यह सरकार सीमाई और दियारा इलाकों में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। इसका परिणाम पटना सिटी में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर तीन लोगों की मौत, गया में एक की मौत और दो लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने तथा पिछले सप्ताह नालंदा में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत को अब सरकार रफा-दफा करने में जुटी है। श्री मोदी ने राज्य में बढ़ती अलगली की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगलगी से बचाव में विफल सरकार गांव के गरीबों को धमकाने के लिए सुबह नौ बजे के बाद चूल्हा जलाने पर दो साल की सजा का तुगलकी फरमान जारी करती है। सरकार को बताना चाहिए कि अगलगी रोकने के लिए जिला, अनुमंडल और थाने स्तर पर कौन सा कारगर इंतजाम किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें