प्रधानमंत्री मोदी कल सातवीं बार आयेंगे वाराणसी , तैयारियां पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

प्रधानमंत्री मोदी कल सातवीं बार आयेंगे वाराणसी , तैयारियां पूरी

preparations-complete-for-modi-s-seventh-time-visit-of-varanasi
वाराणसी 30 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान कल सातवीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे रहे हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। जिला अधिकारी राजमणि यादव ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री गरीबों को कल डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) मैदान में ई-रिक्शा और असि घाट पर ई-बोट वितरित करेंगे। शहर के चुनिंदा लोगों से मुलाकात के अलावा सामने घाट स्थिति “ज्ञान प्रवाह” में पौराणिक धरोहरों को देखने का भी उनका कार्यक्रम है। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर छह हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, जिसमें प्रांतीय पुलिस बल (पीएसी) के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। कार्यक्रम स्थलों के अलावा यात्रा मार्ग में आने वाले तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कमरों से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के तमाम घाटों पर विशेष सुरक्षा निगरानी की जा रही है। जल पुलिस को विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं। असि एवं सामने घाट पर शाम के वक्त प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व गंगा पार बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों तैनात किया जाएगा। जल पुलिस के जवान नावों से निगरानी करेंगे। सिविल डिफेंस एवं बीएचयू के छात्रों भी जगह-जगह व्यवस्था बनाने में मदद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: