रांची को जल्द जीरो कट बिजली: रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

रांची को जल्द जीरो कट बिजली: रघुवर दास

soon-ranchi-will-have-zero-cut-power-raghubar-das
रांची, 28 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजधानी के लोगों को जल्द ही जीरो कट बिजली मिलेगी और इसके लिए सरकार ने सार्थक पहल शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री ने आज यहां राजभवन विद्युत शक्ति उपकेंद्र में अंडरग्राउंड केबलिंग तथा मोबाइल एप का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजधानी रांची अौर जमशेदपुर में अंडरग्राउंड केबलिंग की जा रही है। रांची में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने की शुरुआत हो रही है जिस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। साथ ही लोगों को बिजली बिल के भुगतान सहित अन्य सुविधाओं देने के लिए मोबाइल एप की शुरुआत भी की जा रही है। श्री दास ने कहा कि नए पाॅवर सबस्टेशन का निर्माण, पुराने सब स्टेशन एवं पुरानी लाईन की क्षमता का विस्तार इत्यादि किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अपने वादे पूरे कर रही है लेकिन राज्य के समग्र विकास के लिए जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए चैबीसों घंटे निर्बाध बिजली जरुरी है और सरकार इस काम को चरणबद्ध तरीके से समय सीमा के अंदर कर रही है। इस साल सरकार का लक्ष्य बिजली और पानी हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। 

श्री दास ने कहा कि दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत वर्ष 2018 तक झारखंड के सभी शहरों और गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसे समय सीमा से पहले पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में भी तकनीक को अपनाया जा रहा है और तकनीक भ्रष्टाचार को कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस तकनीक को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के जरिये बिल भुगतान, शिकायत, नये कनेक्शन, भार परिवर्तन जैसी सुविधायें दी जा रही हैं। इससे लोगों को बिल भुगतान में होने वाली समस्या से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने जल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार वर्ष 2017 की गर्मी से पहले तक राज्य में ज्यादा से ज्यादा डोभा और तालाब खुदवाने की योजना पर काम कर रही है। साथ ही राज्य के जलाशयों को भी गहरा करने का काम दो महीने के अंदर कर लिया जायेगा ताकि वर्षा जल को संचित कर आने वाले समय में उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने पांच जून को मनाये जाने वाले पर्यावरण दिवस पर सभी लोगों से एक-एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विधायक जीतूचरण राम, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए चयनित कंपनी पोली केब वायर्स लिमिटेड के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: