वाशिंगटन. 29 अप्रैल, अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने पाकिस्तान की नीतियों तथा प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया है और उसे अगले वित्तीय वर्ष के लिए 74 करोड 20 लाख डाॅलर की रकम देने के ओबामा प्रशासन के फैसले पर आपत्ति की है। कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि पाकिस्तान यह रकम दूसरी जगह खर्च कर सकता है। ओबामा प्रशासन के दो अधिकारियों अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिये विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन तथा अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेन्सी के डोनाल्ड सैम्पलर ने पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने का हल्का बचाव किया किन्तु कांग्रेस के सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हो सके । कांग्रेस के सदस्यों ने पाकिस्तान को वित्तीय सहायता दिये जाने पर अपनी गहरी नाराजगी जतायी और अधिकारी उनका जवाब नहीं दे सके । कांग्रेस की विदेशी मामलों की समिति की अध्यक्ष इलेना रोस लेहतिनेन ने पाकिस्तान को वित्तीय सहायता दिये जाने के मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया और कहा कि पाकिसतान अपनी भूमि पर तालिबान के विरूद्ध कार्रवाई न कर उसकी सफलता में सहायक बन रहा है। उन्होंने कहा कि तालिबान पाकिस्तान की भूमि से खुली कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में पाकिस्तान को अरबों डाॅलर की रकम देने का कोई औचित्य नहीं है । उन्होंने कहा ,“हमें अपनी सहायता इस शर्त के साथ देनी चाहिये कि पाकिस्तान अफगानिस्तान का बेहतर क्षेत्रीय साझीदार बन सके।”
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान की नीतियों पर उठाये सवाल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें