15 फीसदी लगेगा सेवा कर, कल से सेवायें हो जायेंगी महंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2016

15 फीसदी लगेगा सेवा कर, कल से सेवायें हो जायेंगी महंगी

15-per-cent-service-tax-services-of-tomorrow-will-be-more-expensive
नयी दिल्ली 31 मई, अधिभार सहित सेवा कर के बढ़कर 15 फीसदी होने से कल से टेलीफोन, रेस्त्रां में खाना पीना, सिनेमा, ब्यूटी पार्लर, हवाई यात्रा, बीमा, डीटीएच सेवा, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड , कोरियर, हेल्थकेयर, बैंकिंग और पेशेवरों से सलाह मशविरा जैसी सेवायें महंगी हो जायेगी। इसके साथ ही 10 लाख रुपये से अधिक की कारों के लिए एक फीसदी अधिक भुगतान करना पडेगा। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2016-17 के बजट में सेवा कर की दर को 12.36 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही आधी फीसदी कृषि कल्याण अधिभार भी लगाने का प्रस्ताव किया था जबकि 15 नवंबर 2015 से आधी फीसदी स्वच्छ भारत अधिभार भी प्रभावी है। इस तरह से कुल मिलाकर सेवा कर की दर अब 15 फीसदी हो जायेगी। 

श्री जेटली ने बजट भाषण में कहा था कि सभी कर योग्य सेवाओं पर आधी फीसदी कृषि कल्याण अधिभार लगाया जायेगा जिसका कृषि से जुडे कार्यक्रमों के लिए वित्त उपलब्ध कराने और किसानों के कल्याण में उपयोग किया जायेगा। एक अधिभार एक जून से प्रभावी होगा। इसी तरह से 10 लाख रुपये से अधिक के एक्स शो रूम कीमत की कारों पर एक प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया गया है। यह कर शो रूम को वसूल कर सरकार के खाते में जमा करना है। इसकी वजह से 10 लाख रुपये से अधिक की कारों की कीमतों में कल से एक फीसदी या इससे अधिक की बढोतरी हो जायेगी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सेवा कर से 2.16 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत अधिभार से 10 हजार करोड़ रुपये और कृषि कल्याण अधिभार से पांच हजार करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि 100 रुपये की सेवाओं पर 50 पैसे कृषि कल्याण अधिभार लगेगा और इससे चालू वित्त वर्ष के शेष 10 महीने में पांच हजार करोड रुपये मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सेवा कर में बढोतरी करने का उद्देश्य इसको वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की अनुमानित दर 17-18 फीसदी के आसपास तक ले जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: