मनेर हाॅस्पीटल का यह हाल है कि जो प्रसूति करवाने के लिए आते हैं उससे हाॅस्पीटल की दाई और ममता मिलकर जबरन पैसा वसूलती हैं। उनका कहना होता है कि यह हमारी फीस है। ममता कहती हैं कि बच्चा पैदा करवाने में 200 रुपया हमारा होता है। दाई 50 रु. अपना फीस बताती है। यह प्रति दिन का यह धंधा है। इस संबंध में मैनेजर से बात करना चाहा तो पता चला कि मैनेजर साहब 12 बजे से पहले नहीं आते हैं। प्रभारी रणजीत कुमार जमुआर से मिलना चाहा तो पता चला के वे भी छुट्टी मे हैं। छुट्टी में जाने के पहले किसको प्रभार देकर गये हैं यह किसी को नहीं पता। आउटडोर में कोई भी डाॅक्टर 10 बजे से पहले नहीं आते। आउटडोर में नामों की सूची तो लगी हुई है लेकिन उसका कभी पालन नहीं होता। हाॅस्पीटल कें अंदर गंदगी का अंबार लगा रहता है। बेड को कभी झाड़ा-फूंका भी नहीं जाता। यहां पर किसी दूसरे मरीज को भी इंफेक्शन होने का खतरा है।
सोमवार, 2 मई 2016
लूट का धंधा चलता है मनेर हाॅस्पीटल में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें