गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे : राहुल गांधी

fight-for-poor-will-continue-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 06 मई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों, गरीबों और किसानों के हित के लिए संघर्ष करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज भाजपा के ‘अच्छे दिन’ के नारे का मजाक उड़ाया और कहा कि उनकी पार्टी इस तबके की लड़ाई लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी। श्री गांधी ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित कांग्रेस की लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश का करीब 40 फीसदी हिस्सा आज सूखे की चपेट में है। सूखे से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं और लगभग 50 किसान हर दिन इस तरह का अतिवादी कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। लातूर और विदर्भ में सूखे की स्थिति अत्यधिक नाजुक बनी हुई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले श्री मोदी ने एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन हालात इसके उलट हो गए हैं। पिछले साल महज एक लाख 30 हजार लोगों को ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत 350 लोगों को हर दिन रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने इसे आम जनता के साथ मजाक बताया और कहा कि श्री मोदी ने जो वादे किए थे अब वह उससे मुकर गए हैं। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ही की चल रही है। इन दोनों के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो उस पर हमला कर दिया जाता है। देश में तानाशाही का माहौल तैयार किया जा रहा है और चुनी हुई सरकारों को जबरन हटाने के लगातार षड़यंत्र चल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस को कमजोर करने के लिए काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वे देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना देख रही हैं और उनका यह सपना कभी साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसी सपने के तहत अरुणाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल प्रदेश की सरकारों को गिराने की साजिश हो रही है।कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी और उनके इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। पार्टी के राज्यसभा में नेता गुलामनबी आजाद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार न्यायालय का भी आदर नहीं कर रही है। उन्होंने भाजपा पर देश में भाईचारा खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार देश में लोकतंत्र का गला घोंट रही है। लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र में तानाशाही लाने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस नेताओं पर झूठे इल्जाम लगा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास का कांग्रेस मुंहतोड जवाब देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: