नयी दिल्ली 04 मई, खुंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के भारत में पैर पसारने की आशंकाओं को खारिज करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मुस्लिम समाज में देश की परंपरा और मूल्य इस तरह रचे बसे हैं कि वह इस संगठन को भारत में पनपने नहीं देगा। श्री सिंह ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि इस्लामिक स्टेट को लेकर भारत में चिंता की स्थिति नहीं है । इस संगठन के पैर देश में नहीं जम पायेंगे क्योंकि मुस्लिम समाज में देश की परंपरा और मूल्य इस हद तक रचे बसे हैं कि वह इसे भारत में पनपने नहीं देगा।
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि देश में इस्लामिक स्टेट से जुडी छिटपुट घटनाएं सामने आयी हैं। अब तक इस संगठन से जुडे केवल 6 मामले देश भर में दर्ज किये गये हैं। कुछ गिरफ्तारियां भी की गयी हैं और इन मामलों की अभी जांच चल रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सभी बडे मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने इस्लामिक स्टेट का विरोध किया है। जांच एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे किसी निर्दोष को परेशान न करें। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने कुल 286 लोगों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सुरक्षा प्रदान की है। इसके साथ साथ 21 लोगों को राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र की ओर से सुरक्षा प्रदान की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें