इस्लामिक स्टेट को भारत में नहीं पनपने देगा मुस्लिम समाज: राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

इस्लामिक स्टेट को भारत में नहीं पनपने देगा मुस्लिम समाज: राजनाथ

islamic-state-can-t-flourish-in-india-rajnath
नयी दिल्ली 04 मई, खुंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के भारत में पैर पसारने की आशंकाओं को खारिज करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि मुस्लिम समाज में देश की परंपरा और मूल्य इस तरह रचे बसे हैं कि वह इस संगठन को भारत में पनपने नहीं देगा। श्री सिंह ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि इस्लामिक स्टेट को लेकर भारत में चिंता की स्थिति नहीं है । इस संगठन के पैर देश में नहीं जम पायेंगे क्योंकि मुस्लिम समाज में देश की परंपरा और मूल्य इस हद तक रचे बसे हैं कि वह इसे भारत में पनपने नहीं देगा। 

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि देश में इस्लामिक स्टेट से जुडी छिटपुट घटनाएं सामने आयी हैं। अब तक इस संगठन से जुडे केवल 6 मामले देश भर में दर्ज किये गये हैं। कुछ गिरफ्तारियां भी की गयी हैं और इन मामलों की अभी जांच चल रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सभी बडे मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने इस्लामिक स्टेट का विरोध किया है। जांच एजेन्सियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे किसी निर्दोष को परेशान न करें। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने कुल 286 लोगों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सुरक्षा प्रदान की है। इसके साथ साथ 21 लोगों को राज्य सरकार के अनुरोध पर केन्द्र की ओर से सुरक्षा प्रदान की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: