झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

उज्जवला योजना की गाईड लाईन लेकर पहुंचे अधिकारी -
  • 10 मई तक कम से कम 5000 कनेक्षन बनानें का दिया लक्ष्य -
  • 15 मई को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दाहोद में -

jhabua news
पिटोल । भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सम्बन्ध में झाबुआ अलीराजपुर जिले की गेस ऐजेन्सी संचालकों की एक बैठक को लेनें तीनों आॅईल कम्पनी बीपीसी ,आईआसी ,व एचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को झाबुआ पहुंचे । झाबुआ के एम.पी. टूरिस्ट मोटेल में आयोजित मिटींग में सभी अधिकारीयों नें जिले भर से आऐ गैस ऐजेन्सी संचालकों को उज्जवला योजना की गाईड लाईन से अवगत कराते हुवे कैसे दोनों जिलों के अंचलो के ग्रामीण योजना से जुडकर उसका लाभ उठा सकते है तत्संबंधी योजना पर चर्चा की। उल्लेखनिय है कि उ.प्र. के बलिया में उज्जवला योजना के उद्घाटन के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दाहोद में 15 मई को अपनें हाथों से इस योजना के लाभान्वितों को जो कि निचले तबके के बीपीएल कार्डधारी है उन्हें गैस कनेक्षन निःषुल्क प्रदान करेगें गौरतलब है कि दाहोद, म.प्र. एवं राजस्थान राज्य की सीमा से लगा हुआ है एवं इससे लगे प्रदेष के झाबुआ ,अलिराजपुर जिले व राजस्थान का बांसवाडा क्षैत्र व गुजरात का पंचमहल जिला आदिवासी बहुल है। जहां वर्तमान में आदिवासी गैस उपभोक्ताओं का प्रतिषत काफी कम है। गैस कम्पनी सें कार्यक्रम में पहुंचें आईओसी भोपाल की डीजीएम उमेष चैधरी, चीफ ऐरिया मैनेजर संजीव माथुर, बीपीसी पिथमपुर से टीएम, रविकुमार, सेल्स आॅफिसर प्रषांत बन्ने, एचपीसी से सेल्स आॅफिसर पवित्र शर्मा आईओसी के सेल्स आॅफिसर अतुल मोढघेरे उपस्थित थे जिन्होने बताया कि श्री मोदी दाहोद में कार्यक्रम में षिरकत करेगें।

15 ऐजेन्सीयों के संचालक थे उपस्थित...........
दोनों जिलों से बैठक में उपस्थित संचालकों में भाभरा से अमिता वाखला , अलिराजपुर से - एस ओंकार ,पेटलावद से -उर्मिला भाबर ,नेहा इंडेन से - सुधा मेहता ,राणापुर से -सुरेष जैन ,खवासा से -मोहित चैहान ,उदयगड से- ज्ञानसिंह मुजाल्दा, बरझर से बारिया, पिटोल से - निर्भयसिंह ठाकुर ,झकनावदा से लक्ष्मण बरफा ,काकनवानी से- हितेन्द्र पंचाल ,विजय गैस से- अर्चना रानी सिंह थांदला से - कपिल पाठक, छकतला से दिलिप कुमार , आंबुआ से पंकज सोलंकी व झाबुआ से लोकेन्द्रसिंह राठोर व अष्विनी रावत नें विभिन्न मूद्दों पर चर्चा की व उज्जवला से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

ये चाहिये दस्तावेज .....
  1. उज्जवला योजना के पात्र उपभोक्ताओं को।
  2. बीपीएल राषनकार्ड,
  3. आवेदक का आधार कार्ड एवं राषनकार्ड में दर्ज 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड।
  4. 4 फोटो, आवेदक के नाम का बैंक खाता पासबुक

इन बातो का रखे ध्यान....
आवेदन सिर्फ महिलाओं का ही करें।
कनेक्षन दिलवानें के नाम पर ठगी करवाने वालों से बचे।
ऐसे लोगो की षिकायत जिला प्रषासन या पुलिस को करें।
आप अपना कनेक्षन किसी ओर को न दें न बेचे स्वयं उपयोग करंे।

युवा संगम उज्जैन में जिले से भाजयुमो के 200 कार्यकर्ता करेंगे षिरकत

झाबुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुषवाह एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ंिसंहस्थ महाकुंभ के पावन अवसर पर देष की युवा उर्जा को आध्यात्म के रास्ते मातृभूमि के हितार्थ समर्पित होने के लिए चैरेवेती ने आगामी 7 मई को उज्जैन मे पं. दीनदयाल विचार प्रकाषन के चैरेवेती मंडल में युवा संगम का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के मार्गदर्षन में इस युवा संगम झाबुआ जिले से भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब 200 युवा अपेक्षित कार्यकर्ता भाग लेंगे सभी कार्यकर्ता 7 मई को वाहनों से सुबह 7 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि पं. दीनदयालपुरम डीयू 21 उजरखेडा में होने जा रहे 7 मई के युवा संगम में जूना पीठाधीष्वर आचार्य महामंडलेष्वर पं.पू. अवधेषानंदजी महाराज युवा एवं आध्यात्म विशय पर युवाओं को मार्गदर्षन करेंगे। वही विभिन्न विशयों पर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, मोर्चा के राश्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चैहान अपने विचार व्यक्त करेंगेे।

ग्राम उदय भारत उदय अभियान के अतर्गत गांवो में हो रही ग्राम संसद

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 05 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, गोपालपुरा, चैनपुरा, घोसलिया बडा, चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, सेमलियाबावडी एवं बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम ,खवासा, नारेला में, रामा ब्लाक के ग्राम बलोला, छापरीरनवास,चुडैली, महुडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा, मिण्डल एवं बामनसेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बन एवं डिग्गी में 05 से 07 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  04 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुलेडी, ईटावा, छायन एवं झाराडाबरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम काजबी, बोडायता, बामनिया, झकनावदा, बरवेट एवं बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा, मछलईमाता, देवगढ, एवं रन्नी में, रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा पिथनपुर, छापरी, बावडी एवं गुलाबपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गेहलर छोटी, मसुरिया, आम्बाखोदरा,देवझरी पण्डा, करडावद बडी एवं सेमलिया बडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम गवसर, भूरीमाटी, अंधारवड एवं ढोल्यावड, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 06 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 03 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतलाब एवं झापादरा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झावलिया, गामडी एवं गुणावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम आमली एवं नवापाडा कस्बा एवं सुजापुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम जुलवानिया, खेडी एवं भोयरा  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम दोतड एवं उबेराव में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

06 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
06 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देपीगढ, शिवगढ एवं कांजलीडुगरी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, बखतपुरा, डाबडी में पांच पिपला में, थांदला ब्लाक के ग्राम चापानेर एवं धुमडिया में, रामा ब्लाक के ग्राम दालतपुरा, धांधलपुरा, धमोई एवं रजला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम परवट, गोपालपुरा, माकनकुई में, रानापुर ब्लाक के ग्राम जुनागांव एवं अगेरा, में 6 से 8 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

कैरियर काउंसिंलिंग योजना के आवेदन 17 मई तक आमत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में कैरियर काउंसिंलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है। नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसिंलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किए जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 17 मई 2016 तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाॅजी में स्नातकोततर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभ्ज्ञव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

धोखो से अंगुठा लगवा कर जमीन करवाई अपने नाम

झाबुआ । फरियादी सवसिंह पिता कालु परमार, निवासी नवापाडा रोटला ने बताया कि आरोपी सुखिया पिता धन्ना, रमेश पिता कांतीलाल, देवीसिंह नायक पटवारी निवासीगण नवापाडा ने फरि0 की कृर्षि भूमि सर्वे नं0 142/2 को पटवारी द्वारा मिलकर जाल साजी एवं धोखाधडी कर नकली सवेसिंह बनकर झूठा अंगूठा लगवाकर फरि0 की लगभग 8 बीघा जमीन सुमा पति भल्ला के नाम रजिस्ट्री करवा दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 87/16, धारा 120-बी, 419,420,467,468,471 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेन से टकराकर अज्ञात की मोत
       
झाबुआ । फरियादी हकरिया पिता दितीया डामोर, निवासी सीएचसी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात मृतक पुरूष ट्रेन से कराकर घायल अवस्था में सीएच झाबुआ लाा गया था। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुखार मे इलाज के दोरान बालक की मोत

झाबुआ। फरियादी केनु पिता बाबु मेंडा, निवासी फत्तीपुरा ने बताया कि मृतक अरविन्द्र पिता केनु मेंडा, उम्र 01 वर्ष 06 माह निवासी फत्तीपुरा को बुखार आने से ईलाज हेतु सीएच झाबुआ भर्ती किया गया। ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: