झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

सात दिवस सतत  चलेगा गा्रमीण क्षैत्रो  टीकाकरण अभियान, मण्डल अध्यक्ष ने किया षुभारभ

jhabua news
मेघनगर । षनिवार प्रातः 9 बजे स्थानिय सामुदाय रूवास्थ केन्द्र पर मिषन इन्द्र धनुस टिकारण सात दीवसीया अभियान का ष्षुभारभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेष मेहता ने भारत माता के चीत्र पर मल्याअर्पण दिपपजोलित व चैखवाडा के राजैष डामार व गुजरपाडा के महेष भुरिया को तीलक गा कर अभियान का षुभारभ किया मुख्यचिकिस्सा अधिकारी डाॅं विक्रम वर्मा ने बताया की उक्त अभियान सात मई से 14 मई तक चला कर प्रत्याक बच्चे व गृर्भवती माता को टिका लगा कर मिषन इन्द्र धनुस तहत मजील्स मुक्त किया गएगा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिथी प्रेमसिह बसोड,मंण्डल महामंत्री सचिन प्रजापत,पुर्व संरचप नटवर बामनिया, पत्रकार भुपेन्द्र बरमण्डलिया ,अल्पसखीयक मोर्चे के पुर्व जिला अध्यक्ष वाहीत बाबा,टिकाकरण अभियान प्रभारी किरण पाटीदार,बी बसन्त मोरी,बी.आर.सोनवानी सहित स्वास्थ अधिकारी व बालक बालिका  गर्भवती मामाए  उपस्थीत थी।

श्री सत्यसाई समिति ने मनाया ईश्वरम्मा दिवस

झाबुआ । शुक्रवार को श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री सत्यसाई बाबा की माताजी ईश्वरम्मा के निर्वाण दिवस को ईश्वरम्मा दिवस के रूप  मं स्थानीय विवेकानंद कालोनी स्थित श्री शरद पंतोजी के निवास ‘‘ सत्यधाम’’ पर मनाया गया । इस अवसर पर समिति के  ओम प्रकाश नागर, शरद पंतोजी, संतोष रूावले, राजेन्द्रसोनी, गजानन यावले, सौभाग्यसिंह चैहान, श्रीमती कृष्णा चैहान, शिवकुमारी सोनी, ज्योति सोनी, द्वारा सर्वधर्म नाम संकीर्तन में भजनों की प्रस्तुति दी गई ।  इस अवसर पर माता ईश्वरम्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सौभाग्यंिसंह चैहान ने ईश्वरम्मा को एक महान महिला विभूति बताते हुए कहा कि वे काफी सादा जीवन जीने वाली व्यक्तित्व होकर  अवतार को जन्म देने वाली माता के रूप  में जानी जाती है । श्री चैहान ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा ने 14 वर्ष की आयु मे ही अपना घर परिवार त्याग कर स्वयं का साईबाबा के रूप  में घोषित किया था । बाबा  जब बेंगलौर में थे तब ईश्वरम्मा उनके साथ ही बेंगलोर मे ही थी अचानक उनेने तीन बार स्वामी स्वामी आवाज लगाई और तत्समय बाबा भी आया आया कहते हुए मां के पास आये । उस समय बैंगलोर मे समर कोर्स चल रहा था, ईश्वरम्मा ने सत्यसाई को निहारते ही प्राण त्याग दिये थे । तभी उन्हे एक कार मे अपने भक्तांे के मार्फत पुट्टपर्ती पहूंचाया और बाबा ने स्वयं वहा पहूंच कर अपने पिता की समाधि के पास माता का अंतिम क्रिया कर्म करवा कर समाधि निर्माण करवाई । ईश्वरम्मा  आजीवन सत्यसाई की एक मा होते हुए भी भक्त रही । श्री चैहान ने बताया कि मा ईश्वरम्मा की प्रेरणा से ही पूरे विश्व में बाल विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जहां बच्चों को नैतिक शिक्षा हजारों समितियों के माध्यम से आज भी दी जाती है । कार्यक्रम के अंत में महा मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया ।

केमीकल फेक्ट्रीयो पर कलेक्टर ने करवया फोजदारी प्रकरण दर्ज
  • दुषीत पानी से होचुकी हे सेकडो जानवरो का मोत 
  • जनता की शिकायत पर जागा जिला प्रशाषन

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ श्री अनुराग चैधरी के व्दारा ओद्यौगिक क्षेत्र मेघनगर में केमिकल उद्योगो से निकलने वाले प्रदूषित पानी के कारण आसपास के ग्रामवासियों को स्वच्छ पीने का पानी नहीं मिलने व केमिकल उद्योगो से निकलने वाला पानी उनके ग्राम के भूमिगत जल, कुओ, तालाब में रिसाव के कारण जल स्त्रोतो आदि में केमिकलयुक्त पानी घुल धुलने से रहवासी बीमार हो रहे है तथा उनके पशु मर रहे है तथा मध्य रात्रि में इन उद्योगो से केमिकलयुक्त पानी एवं जहरीली गैसो को छोड़ा जाता है जिसके कारण प्रदूषित वायु से नुकसान होने पर आसपास के ग्रामवासियों के व्दारा की गई शिकायत को संज्ञान लेते हुए तथा कार्यपालन यंत्री तथा कनिष्ठ वैज्ञानिक म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेघनगर, प्रभारी अधिकारी औद्योगिक केन्द्र विकास निगम औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर फौजदारी प्र.क्रं. 02/धारा-133/2016 मे पारित आदेश दिनांक 07.05.2016 के व्दारा निम्नानुसार ओद्यौगिक क्षेत्र मेघनगर के निम्न केमिकल उद्योग:-

1.  श्री अजयवीरसिंह प्रो.मेसर्स ब्रोमोस इंटरप्राईजेस एण्ड केमिकल्स एचएन 1099 सेक्टर    69 एसएस मोहाली प्लाट क्रमांक एकेवीएन 191 औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर तह.मेघनगर
2.  मालिक,मेसर्स हिया इण्डस्ट्रीज प्लाट क्रमांक एकेवीएन 180-ए औद्योगिक क्षेत्र     मेघनगर
3.  श्री जयंत के.सिंघल प्रो.मेसर्स अंजानिया इण्डस्ट्रीज प्लाट क्रमांक 37-ए एकेवीएन साई    चैराहा औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ
4.  मालिक,मेसर्स श्रीजी बाटलिंग कंपनी प्लाट क्रमांक एकेवीएन 40 औद्योगिक क्षेत्र     मेघनगर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ
5.  श्री अरविन्द के.श्रीवास्तव  प्रो.मेसर्स ट्रेड केमिकल्स ए-72 व्दितीय तल अनूप नगर एबी    रोड इन्दौर औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर तह.मेघनगर जिला झाबुआ

को लोक न्यूसेंस (बाधा) हटाना एवं औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर स्थित इन केमिकल उद्योगो से दूषित जल का निस्त्राव एकेवीएन की नालियों में वर्तमान में आंशिक रूप होने के कारण इन इकाईयों के उत्पादन एवं अपशिष्ट पदार्थो के निस्त्राव पर इस आदेश के जारी होने के दिनांक से 14 दिवस तक रोक लगाई गई है तथा इस आदेश की अवहेलना होने की दशा में अनावेदकगणो के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता (1860-का 45) की धारा 188 व्दारा उपबंधित शास्ति से दण्डित करते हुए इस आदेश को अंतिम कर दिया जावेगा। प्रकरण में सुनवाई हेतु आगामी पेशी दिनांक 20/05/2016 नियत की गई है। उद्योग मालिक नियत तिथी पर उपस्थित होकर अपनी उद्योग इकाईयों से दूषित केमिकलयुक्त पानी व अपशिष्ट पदार्थो के डिस्पोजल के लिये विस्तृत कार्य योजना एवं किये जा रहे उपायो के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे।

प्रकरण में अन्य 04 अन्य उद्योग मालिक:-

1. श्री रमाकांत सिंह प्रो.मेसर्स अंकिता इंटरप्राईजेस प्लाट क्रमांक 63 एकेवीएन     औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर तह.मेघनगर
2.  श्री अजित सिंह राठौड प्रो.मेसर्स मेघनगर फार्मा केम गंगोत्री फार्म एण्ड नर्सरी     कंपाउण्ड नंदेश्वरी चैकड़ी एनएच 8 बड़ौदा एकेवीएन औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर
3. श्री सलीम शैरानी प्रो.मेसर्स ग्रोमोट इंटरप्राईजेस प्रा.लि.एकेवीएन औद्योगिक क्षेत्र     मेघनगर तह.मेघनगर
  ओद्यौगिक क्षेत्र मेघनगर के आसपास के रहवासियों को भूमिगत पीने के पानी तालाब एवं कुओं का पानी में उद्योगो से निकलने वाले प्रदूषित केमिकलयुक्त जल व जहरीली गैसो के निस्त्राव के कारण मानव जीवन असुरक्षित होने पर तथा शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-133 में निहित प्रावधानो के तहत् कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अतंर्गत, ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 07 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम  बावडीफारेस्ट  में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कसरपुरा, धोलीखाली, कालीघाटी एवं कोटडा में, थांदला ब्लाक के ग्राम रतनाली, भेरूगढ, में, रामा ब्लाक के ग्राम झुमका, ढोचका, कलमौढा एवं रेहन्दा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम हडमतिया, नवागांव एवं उमरियावेजंत्री में, रानापुर ब्लाक के ग्राम पुवाला एवं छापरखंडा में 7 से 9 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 06 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देवीगढ, शिवगढ एवं कांजलीडुगरी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, बखतपुरा, डाबडी में पांच पिपला में, थांदला ब्लाक के ग्राम चापानेर एवं धुमडिया में, रामा ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा, धांधलपुरा, धमोई एवं रजला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम परवट, गोपालपुरा, माकनकुई में, रानापुर ब्लाक के ग्राम जुनागांव एवं अगेरा, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 08 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 05 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, गोपालपुरा, चैनपुरा, घोसलिया बडा, चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, सेमलियाबावडी एवं बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम ,खवासा, नारेला में, रामा ब्लाक के ग्राम बलोला, छापरीरनवास,चुडैली, महुडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा, मिण्डल एवं बामनसेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बन एवं डिग्गी में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

08 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
 08 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम  छोटा नाहरपुरा एवं पिपलखुटा  में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम दुलाखेडी, भेरूपाडा, जामली एवं सलुनियाबडा में, थांदला ब्लाक के ग्राम पाटडी, नाहरपुरा खवासा में, रामा ब्लाक के ग्राम नरसिंहपुरा, झकेला, पलासडी एवं सीलखोदरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम तलावली, डुगरालालू  एवं कुशलपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मोरडूंडिया एवं भोरकंुडिया में 8 से 10 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

मेघनगर ओद्यौगिक क्षैत्र के हेण्डपम्पो, तालाबो, कुओ के पानी का किया जायेगा परीक्षण

झाबुआ । कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ को निर्देशित किया कि आदिवासी विकास द्वारा जिले में संचालित किये जा रहे समस्त आश्रम, छात्रावासों में पानी फिल्टर लगवाया जाना है। इस हेतु कार्यवाही संपादित की जाने तथा जिले में फ्लोराईड से प्रभावित ग्रामों में स्थित हेण्डपम्प को चिन्हांकित कर लाल रंग से पेन्ट किया जाकर ग्रामीणों को उस हेण्डपम्प का पानी कम से कम उपयोग करने हेतु विभाग द्वारा समझाईश दी जाये। मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र के 10-15 किलो मीटर की परिधि में स्थापित हेण्डपम्पों, तालाबो, कुओं से पानी का सम्पेल लिया जाकर पानी परीक्षण कर एक सप्ताह में वस्तुस्थिति से अवगत करवाना भी सुनिश्चित करे।

जिले में संचालित अशासकिय स्कूलो के लिये जांच दल गठित

झाबुआ । कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जिले में संचालित अशासकीय स्कूलों की जांच हेतु दल गठित किया गया है। विकासखण्ड झाबुआ के लिये तहसीलदार झाबुआ, खण्ड स्त्रोत समन्वयक झाबुआ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ को, विकासखण्ड रानापुर के लिये तहसीलदार रानापुर, खण्ड स्त्रोत समन्वयक रानापुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रानापुर को, विकासखण्ड रामा के लिये तहसीलदार रामा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक रामा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रामा को, विकासखण्ड मेघनगर के लिये तहसीलदार मेघनगर, खण्ड स्त्रोत समन्वयक मेघनगर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मेघनगर को, विकासखण्ड थांदला के लिये तहसीलदार थांदला, खण्ड स्त्रोत समन्वयक थांदला एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी थांदला को, विकासखण्ड पेटलावद के लिये तहसीलदार पेटलावद, खण्ड स्त्रोत समन्वयक पेटलावद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद को बनाया गया है।
उक्त गठित दल एक सप्ताह में अपने-अपने क्षैत्र में संचालित अशासकीय स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्घ करावेगे। जांच के दौरान यदि कोई अशासकीय संस्था शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला मान्यता नियम-2015 दिनांक 11 फरवरी 2015 के अनुसार सभी नियमों की पूर्ति करता हो तय मापदण्डों को पूर्ण नहीं करती है तो उस संस्था की मान्यता को समाप्त करने हेतु अभिमत देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे।

बैराज का निरीक्षण

झाबुआ । कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित बैराज का निरीक्षण किया गया। जिसमें तहसील झाबुआ के रंगपुरा बैराज, नरवालिया बैराज, मेघनगर तहसील के चिकलवीरी एवं देवगढ बैराज, थांदला तहसील के अंतर्गत रूण्डीपाडा बैराज का निरीक्षण किया गया। निर्देश दिये कि बैराज के कार्यो का प्राथमिकता से पूर्ण करे। इस अवसर जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री श्री एस.के अग्रवाल, एसडीओ श्री कमल कुवल, तथा उपयंत्री श्री वी.के चैहान उपस्थित थे।

बाल विवाह रोक-थाम के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ । कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जिले में बाल विवाह रोक थाम के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस.जमरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला सशक्तिकरण श्री आर.एस. बघेल, एवं बाल संरक्षण अधिकारी महिला सशक्तिकरण झाबुआ श्रीमति रूपाली जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में होने वाले बाल विवाह की रोक थाम की सतत् माॅनीटरिंग करेगे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस/राजस्व को भी निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने अनुभाग क्षैत्र में होने वाले बाल-विवाह की रोक थाम करेगे तथा नोडल अधिकारियो को अवगत करावेगे।

धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादी नंदनी पति दुलेसिंह निवासी मोजीपाड़ा झाबुआ ने बताया कि आरोपी अशोक पिता सुंदरलाल सोनी निवासी झाबुआ के पास फरियादिया ने सोने चांदी के जेवरात गिरवी रखकर 1,60,000/- रू0 प्राप्त किये थे। फरि0 पैसों का इंतजाम होने पर गिरवे रखे जेवरात छुडवाने के लिये गयी तो आरोपी बोला कि तुमने जेवरात बेेंच दिये है गिरवी नही रखे कहकर गिरवी रखे जेवरात को मुक्त न कर भीलडी तु क्या कर लेगी तेरे से जो बने वो कर ले ना कहकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। प्रकरण में थाना अजाक में अप0क्र0 03/16, धारा 406, 420 भादवि 3(1)(आर)द एससी/एसटी अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादिया उम्र 22 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि आरोपी लोकेश पिता दिपक परमार नि0 मेघनगर फरि0 किराने की दुकान से अकेली घर आ रही थी कि आरोपी ने फरि0 को रास्तें में तेरे मोबाईल नंबर मुझे दे तेरे से बात करना चाहता हॅू कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण मेें थाना अजाक झाबुआ में अप0क्र0 01/16 धारा 354 भादवि व 3(1)(ब)(1)एससी/एसटी अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बंधक बनाकर किया छःमाह तक बलात्कार फिर दुसरे को बेच दिया

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अकेली अपने गांव रंगपुरा तुफान जीप में बैठकर आ रही थी जीप में आरोपीगण कालू पिता लिमजी वसूनिया , भुरा पिता लिमजी ,. बापू पिता लिमजी , लिमजी पिता मकना , कमला पति कालू , कमजी पिता कमना , खुना पिता कमजी वसुनिया नि0 गण फुलधावडी , सुरज पिता मगन भूरिया नि0 बेपाटिया दाहोद बैठे थे फुलमाल तिराहा गेल फैक्ट्री के सामने आरोपीगण ने जबरन डरा धमकाकर तुफान जीप से उतार लिया व ग्राम कुण्डल(गुज0) ले गये व कमरें में 5-6 माह बंधक बनाकर रखा व आरोपी कालू ने जान से मरने की धमकी देकर कई बार जबरन बलात्कार किया बाद ग्राम बेपाटिया(गुज0) ले गये व दैहिक शौषण करने के लिये सुरज भूरिया को 85,000/- रू0 में बैच दिया आरोपी सुरज ने जबरन मर्जी के बिना 15 दिन तक बलात्कार किया। वहां से फरि0 के ससुर कल्लू व भाई ने फरि0 को लेकर आये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 331/16, धारा 363,366,376-डी 370,344,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आकाशीय बिजली गिरने से मोत

झाबुआ ।  फरियादी दिवान पिता भूरा भूरिया, निवासी सजेली जोखनी सात ने बताया कि मेथाबाई पति भूरा भूरिया, नि0 सजेली जोखनी सात की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 15/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुंए मे डुबने से मोत

झाबुआ ।  फरियादी बद्री लाल पिता हरजी भाबर, निवासी तलावपाडा ने बताया कि आरती पिता रमेश मुणीया उम्र 11 साल कुुंए के पानी मेें गिर गई, डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 15/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात ने की  दरगाह मे तोडफोड

झाबुआ । थाना कल्याणपुरा द्वारा अज्ञात आरोपी को आरोपीगणों ने पीर दरगाह पर तोड फोड किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क0 119/16 धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवे0 में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: