आतंकवाद के खात्मे में पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की आवश्यकता : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 1 मई 2016

आतंकवाद के खात्मे में पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की आवश्यकता : अमेरिका

pakistaan-ned-f-16-for-terror-fight-usa
वाशिंगटन, 01 मई, पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की बिक्री के लिए अमेरिकी कोष से सहायता नहीं देने के कांग्रेस के निर्णय के एक दिन बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को इन विमानों की आवश्यकता है। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, “हमारा मानना है कि आतंकवाद के खात्मे के वास्ते पाकिस्तान के लिए एफ-16 विमान जरूरी हैं और वहां अनेक स्थानों में सक्रिय आतंकवादियों को खदेड़ने में इनकी अह्म भूमिका रही है।” उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी सांसदों के हाल में किए गए वह दावे अपने आप खारिज हो जाते हैं जिनमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ कर सकता है। शुक्रवार काे विदेश मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने डॉन को बताया था कि वरिष्ठ अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 विमान की खरीद में अमेरिकी कोष से सहायता राशि देने से इंकार किया है, जब तक कि पाकिस्तान कुछ ‘विशेष कार्रवाई’ नहीं करता। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया वह ‘विशेष कार्रवाई’ क्या है। वहीं सूत्रों ने बताया कि बुधवार को संसद में हुई चर्चा के दौरान विदेश मामलों की समिति ने कहा था कि अगर पाकिस्तान को सहायता चाहिए है तो उसे हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सरकार को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री टोनर ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वह जानते हैं कि कांग्रेस के कुछ स्दस्यों ने अमेरिकी कोष से पाक को सहायता देने पर चिंता व्यक्त की है लेकिन सहायता राशि रोके जाने के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया। अमेरिका की सहायता के बिना पाकिस्तान को इन विमानों की खरीद के लिए 70 करोड़ डॉलर देने होने जबकि इससे पहले पाकिस्तान को इस विमान की खरीद के लिए 27 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ते। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के विशेष सहायक तारिक फातमी ने कांग्रेस के इस निर्णय के संदर्भ में कहा कि विमानों की खरीद का हमारा समझौता कायम है और पाकिस्तान ओबामा प्रशासन से बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि वह कांग्रेस को सहायता राशि जारी करने की स्वीकृति देने के लिए राजी करें। गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस की विदेशी मामलों की समिति ने पाकिस्तान को एफ-16 विमानों को देने की स्वीकृति तो दे दी है किन्तु उसके अध्यक्ष ने इन विमानों को खरीदने के लिए अमेरिकी कोष से पाकिस्तान को सहायता राशि नहीं देने का निर्देश दिया है, जिसके चलते पाकिस्तान को अब विमान खरीदने के लिए पूरी राशि देनी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: