नयी दिल्ली, 02 मई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए पार्टी में विभिन्न स्तरों पर लम्बे समय से हो रही मांग के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि उन्हें इसी वर्ष पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की उम्मीद है। श्री गांधी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए श्री जयराम रमेश ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा “श्री गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और उम्मीद है कि 2016 में वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।” उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर के हवाले छपी खबर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री किशोर ने क्या कहा अथवा उनके मुंह से क्या कहलाया गया है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन श्री गांधी अभी पार्टी उपाध्यक्ष हैं और इसी साल वह कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं। चेन्नई में भी श्री गांधी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में पेश किए जाने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री गांधी देश के 29 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।
सोमवार, 2 मई 2016
इसी साल कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे राहुल : जयराम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें