विस्थापितों के सामने ईंधन और खाद्य सामग्री का संकट, 1600 इमारतें ध्वस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

विस्थापितों के सामने ईंधन और खाद्य सामग्री का संकट, 1600 इमारतें ध्वस्त

residents-fleeing-canada-wildfires-short-of-fuel-food
टोरंटो, 05 मई, कनाडा में फोर्ट मैकमरे के समीप जंगल में भीषण आग लगने से विस्थापित हुये हजारों लोगों को ईंधन और खाद्य सामग्री की कमी से जूझना पड़ रहा है और आग के कारण अब तक 1600 इमारतें ध्वस्त हो चुकी है। एक मई को 6540 एकड़ क्षेत्र में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। इससे अब तक 1600 इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जबकि कई और इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही तेल उत्पादकों और तेल उद्योग पर भी संकट गहरा गया है। लगातार दक्षिण की तरफ बढ़ती जा रही आग की वजह से करीब 88 हजार लोगों को उत्तर की ओर विस्थापित होना पड़ा है। माक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर मुफ्त भोजन, आश्रय स्थल और पशुओं की देखरेख की पेशकश की जा रही है जबकि विस्थापित लोग अधिकारियों से अपने घरों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने में लगे हुये हैं। 

एक प्रबंधक ने बताया कि नोराल्टा लॉज के एक शिविर में दो गर्भवती महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। यह कनाडा की अब तक की सबसे मंहगी प्राकृतिक आपदा साबित होगी। यह आग वर्ष 2011 में स्लेव लेक में लगी आग से भी वीभत्स रुप धारण कर चुकी है। एडमंटन से 250 किलोमीटर उत्तरपूर्व बसे स्लेव लेक में लगी आग की वजह से 374 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। आग से हुए नुकसान से निपटने में करीब 54 करोड़ 40 लाख डॉलर की राशि का खर्च आया था। इस आग का नुकसान वर्ष 2013 में अलबर्टा बाढ़ से भी अधिक होने की संभावना है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा, “फोर्ट मैकमरे में आग लगने से प्रभावित हुये लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। सुरक्षित रहें और स्थान खाली करने के आदेशों का पालन करते रहें।”

कोई टिप्पणी नहीं: