बाॅलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह देवी संतोषी के रूप में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

बाॅलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह देवी संतोषी के रूप में

santoshi-mata-grecy-singh
इन दिनों एंड टीवी पर भक्ति और दैवत्व की गाथा के माध्यम से ‘संतोषी मां‘ की कहानी को वर्तमान के परिपेक्ष्य में दिखाया जा रहा है। 30 नवंबर से एंड टीवी  द्वारा सोशियो-माइथोलाॅजी शो ‘संतोषी मां‘ की पेशकश की जा रही है। यह देवी संतोषी और उनकी भक्त के उन पर अपार विश्वास की कहानी है। मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद में अब शो के जरिये बाॅलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह संतोषी मां के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ‘ ग्रैसी कहती है कि शो सोशियो-माइथोलाॅजी लेकिन इसकी कहानी की प्रस्तुत दर्शकों को लुभा रही है।  

शो में रतन राजपूत उनकी भक्त के रूप में है। रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित संतोषी मां एक नेक दिल लड़की संतोषी की कहानी है, जो बचपन से ही देवी संतोषी की भक्त है। संतोष की देवी की तरह ही संतोषी के मन में भी कोई लालच नहीं है और वह सभी का सम्मान करती है। इस शो में संतोषी का विवाह होने के बाद उसका अमीर पति किस प्रकार से यातना देता है,और दूसरी ओर देवी पोलमी भी देवलोक से धरती पर आ चुकी है,और उनका भी ठिकाना है संतीेयाी का घर। संतोषी के साथ आगे क्या होगा यही रोमांच है क्योंकि देवी पोलवी किसी भी तरह संतोषी कि खुशी नही चाहती। देवी मां में उसके परम विश्वास और देवी संतोषी उसे हर मुसीबत से बचाती है।  इस शो में अयाज अहमद, सायंतनी घोष, सचिन श्राॅफ, जूही परमार, किरण जंजानी परीक्षित साहनी, उपासना सिंह एवं ओंकारदास मानेकपुरी जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: