फैशन और ग्लैमर से सराबोर रहा इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

फैशन और ग्लैमर से सराबोर रहा इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक

india-international-style-week
जयपुर,  एकांग इवेन्ट्स की ओर से शनिवार को जवाहर सर्किल स्थित होटल द ललित में इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक समर एडीशन आयोजित किया गया। फैशन कर रंगत से लबरेज इस फैशन शो में जहां सोहा अली खान, मन्दना करीमी और नुसरत भरूचा सरीखी सेलिब्रिटीज ने रैम्प पर कैटवॉक कर फैशन की रंगत बिखेरी, वहीं दिल्ली व मुम्बई से आई सुपर मॉडल्स से साथ ही पिंकसिटी की मॉडल्स ने भी डिजाइनर्स के क्रिएशन को बखूबी शोकेस किया। इस अवसर पर इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक के डायरेक्टर अखिलेश अग्रवाल, लोकेश शर्मा, सिजलिन सीजर्स की डायरेक्टर दीपाली चुघ, एनएस पब्लिसिटी के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। 

इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक की ओपनिंग प्रजेन्टिंग फैशन डिजाइनर गजल मिश्रा के शो से हुई। इसमें मिस इण्डिया हैरिटेज पूजा भीमरा, मिस इण्डिया एलीट भव्यता शर्मा, फेमिना मिस स्टाइल दीवा हिदा सिद्दीकी तथा मिस इण्डिया ट्यूरिज्म रूपा खुराना सहित एक दर्जन से अधिक मेल-फीमेल मॉडल्स ने कैटवॉक कर ‘‘तमन्ना’’ थीम पर डिजाइन किए गए गजल मिश्रा के कलेक्शन को शोकेस किया। इस नायाब कलेक्शन में यूथ के ड्रीम्स और डिजायर्स बेहद खूबसूरत कारीगरी के रूप में लिबासों पर नजर आए। ‘‘बियोन्ड द बाउण्ड्रीज’’ की तर्ज पर डिजाइन की गई उनकी रेडी टू वीयर डेªसेज में पार्टी का लुक भी था, वहीं आम जिन्दगी के पहनावे का भी अक्स साफ झलक रहा था। इन डेªसेज को तैयार करने के लिए गजल मिश्रा ने कत्था, इंडिगो, हल्दी आदि नैचुरल प्रोडक्ट्स से तैयार टाई एण्ड डाई का उपयोग किया है। कॉटन सिल्क, क्रेप सिल्क आदि फैब्रिक को मिक्स करते हुए गजल ने इन डेªसेज में जयपुर की स्पेशियलिटीज को दर्शाया है। इस कलेक्शन में एम्ब्रॉयडरी में प्योर थ्रेड्स से की गई कारीगरी परिधानों की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। उनका मेन्सवीयर कलेक्शन भी फैशनप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय रहा। गजल की शो स्टॉपर्स बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और मन्दना करीमी थीं, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से माहौल को ग्लैमर से सराबोर कर दिया। 

 इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक की सैकण्ड सीक्वेन्स में पिंकसिटी की ही फैशन डिजाइनर शिविना अगनानी का शो हुआ। ‘‘ड्रामा क्वीन’’ थीम पर तैयार किए गए शिविना के इस कलेक्शन में उन्होंने पेज थ्री पार्टीज में पहनी जाने वाली वेस्टर्न डेªसेज और गाउन्स का कॉम्बीनेशन पेश किया। जॉर्जेट, नेट, क्रेप, शिफॉन, शिमर आदि फ्रैब्रिक्स को यूज करते हुए उन्होंने डेज, सिल्वर, मैटेलिक ग्रे, कैण्डी पिंक, कोरल कलर्स में पार्टी डेªसेज और गाउन्स इस कलेक्शन में शामिल थे। डेªसेज की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शिविना ने इन पर स्वरोवस्की और कलर्ड स्टोन्स भी यूज किए हैं। शो के तीसरे राउण्ड में नई दिल्ली के फैशन इंस्टीट्यूट ‘जस्ट डिजाइन’ के इमर्जिंग स्टूडेन्ट्स का कलेक्शन रैम्प पर नजर आया, जिसमें उन्होंने प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी की फैशन स्टाइल्स को फॉलो करते हुए मेक इन इण्डिया थीम पर डिजाइन की गई डेªसेज डिस्प्ले कीं। अगले राउण्ड में लग्जरी मेन्सवियर डिजाइन करने वाले फैशन डिजाइनर आकाश चौधरी ने भी अपना मेन्सवियर क्रिएशन पेश किया। 

 इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक को परवान चढ़ाते हुए मॉडल्स ने फैशन डिजाइनर वर्षा सेठी के ‘‘स्प्रिंग टाइम नोस्टाल्जिया’’ थीम पर डिजाइन किए गए समर लाइन कलेक्शन को रैम्प पर प्रदर्शित किया। उनके शो की शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्टेªस नुसरत भरूचा थीं। इण्डिया इण्टरनेशनल स्टाइल वीक के ग्राण्ड फिनाले में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर केन फर्नस का रिजॉर्ट वियर कलेक्शन पेश किया गया। इस कलेक्शन में मॉडल्स ने समर रिसोर्ट डेªसेज और हॉलीडे बीच क्लोदिंग की विशेषताओं को दर्शाया। वाइब्रेन्ट कलर्स और प्रिन्ट्स से रंगी सरोग्स, काफ्तांग आदि डेªसेज के साथ ही केन ने स्वीमिंग ट्रम्प्स को भी स्टाइल वीक में पेश किया। अपने फैशन कॅरियर में पहली बार केन फर्नस ने जयपुर में हॉलीडे साड़ी को शोकेस किया, जिसमें चटख रंगों से तैयार झीनी साड़ीज में मॉडल्स की खूबसूरती देखते ही बनती थी। इस दौरान सिजलिन सीजर्स की पेशकश में मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लेटेस्ट टेªण्ड्स को भी मॉडल्स ने अपने अंदाज में दर्शाया। 

इंटरनेशनल फैशन वीक्स की तर्ज पर ही इण्डिया इंटरनेशनल स्टाइल वीक में रेड कारपेट शो भी रखा गया, स्टाइल वीक के पार्टिसिपेटिंग डिजाइनर्स, मॉडल्स, एसोसिएट्स और फैशनप्रेमियों ने सेलिब्रिटीज और मॉडल्स के साथ फोटोग्राफी की और सेल्फी ली। ‘‘स्टाइल स्टडेड अफेयर्स’’ की तर्ज पर डिजाइन किए गए इस शो में एक फैशन डिजाइनर का क्रिएशन अन्य पार्टिसिपेटिंग डिजाइनर से बिल्कुल अलग हटकर रहा। इस मौके पर जस्ट डिजाइनल संस्थान की कार्यकारी निदेशक रेनू भार्गव क्षेत्र से जुडी कई हस्तियां में अखिलेश अग्रवाल, लोकेश शर्मा, दीपाली चुंग, गजल मिश्रा और जेडी महेश्वरी शो का हिस्सा थे।

कोई टिप्पणी नहीं: