- सोमवार को कुर्जी में अंतिम संस्कार
पटना। दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के अवैतनिक सचिव और वर्तमान में कोषाध्यक्ष जैकब जोसेफात का निधन हो गया। वे 81 साल के थे। अपने पीछे विधवा रोजी जैकब और 5 संतान को छोड़ गये। महरूम जैकब जोसेफात के पुत्र प्रकाश जैकब ने कहा कि रविवार को सवा दस बजे अंतिम सांस लिये। दोनों किडनी खराब हो गयी थी। 14 अगस्त 2014 को प्रथम डायलेसिस किया गया। अब तक कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पीटल में 90 बार डायलेसिस हुआ है। इनको सप्ताह में तीन बार डायलेसिस पर रखा जाता था। आगे प्रकाश जैकब बताते हैं कि पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य थे। दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के अवैतनिक सचिव थे। अभी दी पटना पैरिश थिफ्टन्न् सैविंग्स क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के कोषाध्यक्ष थे। पटना महाधर्मप्रांत के डिजाइन थे।
प्रकाश जैकब कहते हैं कि धार्मिक पारिवारिक माहौल होने के कारण मेरा अनुज येसु समाज में चले गये। अभी एक्स0टी0टी0आई0 में फादर राजेश जैकब सेवारत हैं। एक भाई राकेश जैकब लंदन में हैं। वहां पर कप्म्यूटर इंजीनियर हैं। मां रोजी जैकब नोटन्न्ेडेम एकेडमी से अवकाश प्राप्त है। खुद ठेकेदारी करते हैं। प्रकाश जैकब ने कहा कि रविवार को सवा दस बजे अंतिम सांस लिये। कुर्जी क्रिश्चियन काॅलोनी में स्थित पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को रखा गया है। जहां पर लोग आकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एब्रोस पैटिन्न्न्न्क, स्टेला साह, सिसिल साह, दीपक, बेंजामिन आदि हैं। सोमवार को प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में साढ़े चार बजे से धार्मिक अनुष्ठान पेश किया जाएगा। इसके बाद कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें