उज्जैन, 05 मई, मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे धार्मिक समागम सिंहस्थ के दौरान आज शाम मेला क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश के कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया। मेला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पंडाल, पेड और बिजली आदि गिरने से छह श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी सामने आयी है और एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं। उज्जैन में अपरान्ह चार बजे बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश और तेज हवाओं के कारण कई हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र में अनेक स्थानों पर पंडाल गिर गए। कुछ स्थानों पर पेड आदि भी गिर गए। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना की भी सूचना है।
मंगलनाथ क्षेत्र में कुछ तंबू गिरने के कारण भी लोग घायल हुए हैं। बारिश के कारण अनेक क्षेत्रों में कीचड , वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड के कारण अव्यवस्था का माहौल बन गया। हालाकि प्रशासन भी तत्काल हरकत में आया और एंबूलेंस तथा अन्य वाहनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल परिसर में मौजूद पत्रकारों को अस्पताल सूत्रों ने बताया कि छह लोगों की मौत हुयी है। इनमें दो महिलाएं , एक साधु और तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं। हालाकि वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल सिर्फ एक महिला की मौत की पुष्टि कर रहे हैं। प्रदेश के परिवहन मंत्री और सिंहस्थ के प्रभारी भूपेंद्र सिंह भी घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने भी तत्काल श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि नहीं की। उन्होंने इतना कहा कि सिंहस्थ में पंचक्रोशी यात्रा के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें