नयी दिल्ली,04मई, दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने जैश ए मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लेकर राजधानी में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है। स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त अरविंद दीप ने बताया कि हिरासत में लिए गए 13 लोगों में से तीन लोगों को जैश ए मोहम्मद के संदिग्ध आतंकवादी होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी दस से भी पूछताछ की जा रही है। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक उपकरण और बम बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि खुफिया ब्यूरो से मिली जानकारी के अाधार पर पुलिस ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कल देर शाम व्यापक अभियान चलाया था और इसी दौरान 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनमें से तीन को आतंकवादी होने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया ।
उन्होंने कहा कि पता चला है कि इनमें से एक साजिद जैश का प्रचार करने का काम करता था। अन्य दस लोगों से भी पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार तीन संदिग्ध आतंकवादियों समेत हिरासत में लिए गए दस लोगों को पूर्वी दिल्ली के गोकुलपरी और उत्तर प्रदेश के देबबंद में कल देर शाम कई जगह छापे मारकर पकड़ा गया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पुलिस की इस कार्रवाई काे एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा है कि यह एक बड़ी सफलता है जिसमें कई सुरक्षा एजेंसियों ने सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले के बाद से देश भर में और खासकर राजधानी दिल्ली में आतंकवादी घुसपैठ के खतरों को रोकने के लिए तेजी से काम चल रहा था। इसके लिए कई सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर रही थीं। मौजूदा अभियान इसका ही एक हिस्सा है। उन्हाेंने कहा कि अलग अलग स्थानों से पकड़े गए इन संदिग्धों से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके अापस में क्या संपर्क है और स्थानीय स्तर पर इन्हें कौन मदद कर रहा था। संदिग्ध आतंकवादियों से गहन पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें