मैड्रिड 08 मई, सीरिया में पिछले साल अगवा किये गये स्पेन के तीन फ्रीलांस पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है। स्पेन सरकार ने आज कहा कि सीरिया में पिछले साल जुलाई महीने में एंटोनियाे पंपलिजा ,जोस मैनुएल लोपेज और एंजेल सास्त्रे लापता हो गये थे। तीनों को रिहा कर दिया गया है। स्पेनिश मीडिया के अनुसार तीनों सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में खोजी पत्रकारिता से संबंधित एक रिपोर्ट पर काम कर रहे थे। गत वर्ष दस जुलाई को तुर्की के रास्ते सीरिया में प्रवेश करने के बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। स्पेन सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किये गये तीनों पत्रकार अभी तुर्की में हैं और उन्हें स्पेन वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। सहयोगी देशों तुर्की और कतर ने पत्रकारों की रिहाई में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि तीनों पत्रकारों को किसने अगवा किया था।
इससे पहले वर्ष 2014 में स्पेन के दो पत्रकारों को छह महीने अगवा कर रखे जाने के बाद रिहा किया गया था। उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने अगवा किया था। मीडिया अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार सीरिया पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक स्थान है। सीरिया में जारी संघर्ष के दौरान अब तक कई देशी और विदेशी पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। उत्तरी शहर अलेप्पो के कई हिस्सों पर विद्रोही गुटों का कब्जा है जिनमे आईएस भी शामिल है और ये गुट कई पत्रकारों का अपहरण और हत्याएं कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें