नयी दिल्ली 10 मई, कांग्रेस ने आज उत्तराखंड विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण को लोकतंत्र, संविधान एवं राज्य की जनता की विजय करार दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया बहुत अनुशासनात्मक, शांत और संविधान सम्मत रही है। यह लोकतंत्र, संविधान एवं राज्य की जनता की विजय है। उन्होंने कहा कि बहुमत परीक्षण का परिणाम चाहे जो हो लेकिन विधि का शासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कल उच्चतम न्यायालय के फैसले में राज्य में कांग्रेस के शासन को बहाल किया जाता है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन का लगाने का निर्णय ‘सत्ता का अहंकार’ साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे यह भी साबित हो जाएगा कि यह केंद्र सरकार के कुशासन से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास था। उच्चतम न्यायालय की निगरानी में आज उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराया गया था जिसका परिणाम कल न्यायालय घोषित करेगा। श्री सिंघवी ने कहा कि भारत में यह पहली बार है कि जब किसी मामले में एक साथ त्रिस्तरीय न्यायिक प्रक्रिया चली है।
मंगलवार, 10 मई 2016
उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण लोकतंत्र की जीत
Tags
# उत्तराखंड
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें