पणजी, 01 मई, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले पर संसद में चार मई को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी। श्री पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चार मई को वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले पर संसद में दस्तावेज के साथ सभी पहलुअों और विस्तृत घटनाक्रम के बारे में रिपोर्ट पेश की जायेगी। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी अौर विपक्षी कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है अौर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भारतीय एजेंट को रिश्वत देने का मामला सामने आने पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने वर्ष 2013 में अगस्ता वेस्टलैंड को आवंटित 36 हजार करोड़ की इस सौदे को रद्द कर दिया था। सौदे के तहत भारतीय वायु सेना को 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर आपूर्ति की जानी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस बात की जांच कर रही है कि भारतीय एजेंट को रिश्वत की रकम दी गयी थी या नहीं।
रविवार, 1 मई 2016
हेलीकॉप्टर सौदे पर संसद में विस्तृत रिपाेर्ट पेश होगी : पर्रिकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें