गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आजम द्वारा बयान दिया गया ''योगी शादी कर मर्दानगी साबित करें।'' जिस पर गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त तरीके से पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नगर विकास मंत्री आजम खान को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है।
अपने गिरेबां में झांके आजम- योगी आदित्यनाथ
मीडिया से बातचीत में योगी ने कहा कि कौन मर्द है और कौन नहीं ये बहुत पहले ही तय हो चुका है। आजम को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
पागल खाने में भर्ती करने का दिया सुझाव
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए योगी ने यह भी कहा मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देता हूं आजम खां को किसी पागल खाने में भर्ती करें और मंत्री पद से बर्खास्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें