एफडीआई नीति में बदलाव से बाजार ने भरी छलाँग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 जून 2016

एफडीआई नीति में बदलाव से बाजार ने भरी छलाँग

after-change-in-fdi-policy-market-jump
मुंबई 20 जून, सरकार के देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के उद्देश्य से एफडीआई नीति में बदलाव की घोषणा से उत्साहित विदेशी निवेशकों की मजबूत लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को पंख लग गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.01 अंक अर्थात् 0.91 फीसदी की छलाँग लगाकर करीब आठ माह के उच्चतम स्तर 26,866.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.84 फीसदी उछलकर 08 जून के उच्चतम स्तर 8,238.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 18 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली दर्ज की गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में एफडीआई नीति में ढील देते हुये खाद्य उत्पाद, प्रसारण तथा हवाई सेवा में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दे दी है। इसके अलावा फार्मा, सुरक्षा एजेंसी, रक्षा तथा एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के नियमों में भी बड़े बदलाव किये गये हैं। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। इसके अलावा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराये गये सर्वेक्षण में ब्रिटेन के संघ में बने रहने के अनुमान से विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में ही 2.77 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्की 2.34, हांगकांग का हैंगसैंग 1.69, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.42 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 फीसदी मजबूत रहा। इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.06 फीसदी गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 19 समूहों में तेजी रही। आईटी समूह के शेयर सर्वाधिक दो फीसदी चढ़े। इसके अलावा रियल्टी, कैपिटल गुड्स, धातु, ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, टेक और दूरसंचार समूह में भी 1.98 फीसदी तक की बढ़त रही। बीएसई में कुल 2,783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,386 में तेजी और 1,192 में मंदी रही जबकि 208 के भाव स्थिर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: