राजन के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार स्वामी के निशाने पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 22 जून 2016

राजन के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार स्वामी के निशाने पर

after-rajan-swami-target-to-chief-economic-adviser
नयी दिल्ली 22 जून, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर किये गये हमले के ‘सकारात्मक’ परिणाम निकलने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को अपना निशाना बनाते हुये उन्हें पद से हटाने की माँग की। श्री स्वामी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकर के अड़ियल रवैये की वजह से ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में अटका है और इस आधार पर श्री सुब्रमण्यम को पद से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पास 27 नौकरशाहों की सूची है और सबको वह एक एक कर ठिकाने लगायेंगे। श्री स्वामी ने राजन की क्षमता और राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हुये उन्हें रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से हटाने की माँग की थी। श्री राजन ने पिछले सप्ताह कहा कि वह चार सितंबर को समाप्त हो रहे कार्यकाल के बाद अध्ययन अध्यापन की दुनिया में लौटना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: