झारखंड : प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना पर सहमति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जून 2016

झारखंड : प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना पर सहमति

agree-for-plastic-engineering-institute
रांची, 23 जून, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना रांची में किए जाने को सहमति प्रदान कर दी है। भारत सरकार द्वारा ग्यारह नये सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना पूरे देश में करनी है। झारखंड में भी इसकी एक सेंटर की स्थापना की जायेगी। इसके माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवकों की कौशल क्षमता का विकास होगा एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। खूंटी स्थित नॉलेज सिटी में 15 एकड़ भूमि पर इसके निर्माण का काम इसी वित्तीय वर्ष में शुरू किया जायेगा जिसमें संस्थान के भवन, क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला, छात्रावास, कैन्टीन, वर्कशॉप एवं प्रोसेसिंग लैब इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इसके माध्यम से प्लास्टिक प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, बेसिक मशीनिंग, प्लास्टिक उत्पाद और मोल्डींग डिजाइन, मोल्डींग विनिर्माण, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, विद्युत रखरखाव, उन्नत मशीन रख-रखाव एवं औद्योगिक स्वचालन पीएलसी, हाइड्रोलिक्स एवं न्युमेटिक्स, वेल्डिंग और निर्माण प्रौद्योगिकी आदि विशेष रूप से डिजाइन पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1500 बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

लंबी अवधि के पाठयक्रम में हर साल करीब 270 छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसमें प्लास्टिक प्रसंस्करण एवं परीक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्लास्टिक ढालना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा व प्लास्टिक प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा का पाठ्यक्रम होगा। लंबी अवधि के प्रशिक्षण के कारण 800 छात्रों को तीसरे वर्ष तक के रॉल पर रखा जायेगा, जिससे अधिकतर छात्रों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा या अपना व्यवसाय शुरू कर सके। वहीं लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेमिनार, कार्यशाला एवं सम्मेलन का आयोजन होगा। इनके माध्यम से 1500 छात्रों को तकनीकी एवं कौशल विकास किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: