पटना 23 जून, केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज घोषणा की कि बिहार के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर शीघ्र ही वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी । श्री प्रसाद ने यहां बिहार दूर संचार परिमंडल की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एतिहासिक धरोहर ताजमहल परिसर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है और अब अन्य सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों पर यह सुविधा होगी । इसी तरह पटना उच्च न्यायालय परिसर में यह सुविधा कल से मिलने लगेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी पर्यटन एवं सभी धार्मिक स्थलों पर वाई- फाई लगाने की तैयारी की जा रही है । इसके तहत पर्यटक स्थल नालंदा , राजगीर , पावापुरी , वैशाली और धार्मिक स्थल सीतामढ़ी में वाई- फाई की सुविधा लगभग पांच माह में शुरू हो जायेगी । उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है । श्री प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष तक राजधानी पटना में 50 स्थानों पर वाई-फाई शुरू करने की योजना है और इस पर काम किया जा रहा है । चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 821 नये टूजी बीटीएस और 821 नये थ्री जी बीटीएस लगाये जायेंगे । उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित जिलों में 40 और बीटीएस लगाने की योजना है और इस पर भी काम किया जा रहा है ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में बिहार के दरभंगा , मुजफ्फरपुर एवं पटना में 15 स्थानों पर नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) केन्द्रों की स्थापना की जायेगी । ब्रॉड बैंड का स्पीड बढ़ाने के लिये पटना, गया, मुजफ्फरपुर , भागलपुर ,कटिहार , मोतिहारी , दरभंगा , छपरा एवं सासाराम में ब्रॉड बैंड राउटर लगाया जायेगा । इसके लिये स्थल का चयन कर लिया गया है । श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई )के निर्देश के अनुसार कॉल ड्राप को कम करने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है । बिहार में कॉल ड्राप की दर 1.73 प्रतिशत है वहीं पटना में यह 0.49 प्रतिशित है । उन्होंने कहा कि बिहार से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 375 मोबाइल बीटीएस लगाने की योजना है और इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है ।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान बिहार परिमंडल के राजस्व में 18.12 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है । इस अवधि में भारत संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) का मार्केट शेयर 4.12 प्रतिशत से बढ़कर 4.88 प्रतिशत हो गया । उन्होंने कहा कि इसी अवधि में 9.37 लाख नये मोबाइल उपभोक्ता जुड़े और इस उपलब्धि के लिये बिहार परिमंडल को बीएसएनएल के सभी प्रमंडलों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में दो लाख 10 हजार 431 उपभोक्ता दूसरे नेट वर्क को छोड़कर कर बीएसएनएल से जुड़े । उन्होंने कहा कि इस वर्ष के आंकड़े के अनुसार बिहार परिमंडल में 3.83 लाख नये मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े है तथा 67583 उपभोक्ता अन्य ऑपरेटरों को छोड़ कर बीएसएनएल की सेवा ले रहे है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पटना शहर में टूजी बीटीएस की संख्या 149 से बढ़कर 243 तथा थ्री जी बीटीएस की संख्या 169 से बढ़कर 253 हो गयी है । पुरानी तकनीक के 459 बीटीएस को बदलकर नयी तकनीक के बीटीएस लगाये गये है । उन्होंने कहा कि पटना , गया , मुजफ्फरपुर में पांच नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) केन्द्रों की स्थापना की गयी है । श्री प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिये अलग से कोषांग बनाया गया है । उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये जिम्मेवारी तय की गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें