नयी दिल्ली 18 जुन, रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर लगी अटकलबाजियों पर विराम लगाने के तत्काल बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नये गवर्नर के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। श्री राजन ने अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर तमाम कयासबाजियों पर विराम लगाते हुये आज स्पष्ट किया कि 04 सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह अध्यापन की दुनिया में वापस लौट जायेंगे। उन्होंने आरबीआई कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा “इस मुद्दे पर गहन मंथन और सरकार के साथ परामर्श के बाद मैं आपको बताना चाहता हूँ कि 04 सितंबर को जब गवर्नर के रूप में कार्यकाल समाप्त हो जायेगा मैं अध्ययन-अध्यापन की दुनिया में लौट जाऊँगा। निस्संदेह जब भी जरूरत होगी मैं अपने देश की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा।”
श्री जेटली ने इस पर ट्टवीट किया कि सरकार श्री राजन के अच्छे काम की सराहना करती है और उनके निर्णय का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि श्री राजन के उत्तराधिकारी के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम् स्वामी ने श्री राजन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिये जाने की वकालत की थी और आरोप लगाया था कि उनकी नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँच रहा है। इसके बाद श्री राजन को सेवा विस्तार दिये जाने को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई थी। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गवर्नर की नियुक्ति को प्रशासनिक मुद्दा बताते हुये भाजपा नेताओं को भी इस पर बयान देने से बचने की हिदायत दी थी। इसके बाद इस पर बयानबाजी बंद हो गई थी, लेकिन इंफोसिस के एन. नारायणमूर्ति ने श्री राजन को सेवा विस्तार दिये जाने की पुरजोर वकालत की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें