कुंडलपुर (दमोह), 18 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि भारत नैतिकता के प्रचार-प्रसार में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। श्री शाह मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान दमोह जिले की पटेरा तहसील स्थित कुंडलपुर में श्री 1008 भगवान आदिनाथ जी के महा-मस्तकाभिषेक के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ही मानव जीवन की खुशहाली निहित है। दुनिया आज समस्याग्रस्त और अशांति का अनुभव कर रही है। भारत आदिकाल से आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व में शिरोमणि रहा है और आज भी भारत नैतिकता के प्रचार-प्रसार में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से देश में भाजपा को जनादेश मिला है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सर्वांगीण प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि कुंडलपुर आकर आचार्य प्रवर के चरणों में बैठकर हमें देश और समाज को ऊंचा उठाने की प्रेरणा मिली है। तीर्थ स्थानों से हमें जहां समाज, देश और मानव कल्याण की प्रेरणा मिलती है, वहीं संतों के चरणों में बैठने से ऊर्जा प्राप्त होती है और संतों के आशीर्वाद से क्षमतावान बनते हैं।
शनिवार, 18 जून 2016
भारत दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है : शाह
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें