पटना 17 जून, पटना की एक अदालत ने बिहार टॉपर्स घोटाले के मुख्य अभियुक्त डा. अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को आज पूछताछ के लिए दो दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया । मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने का अनुरोध किया गया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने श्री राय को रविवार दोपहर तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया । गौरतलब है कि बिहार टॉपर्स घोटला उजागर होने के बाद वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के किरतपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य डा.अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने 11 जून को हाजीपुर में गिरफ्तार किया था । इस घोटाले के अन्य अभियुक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व विधायक डा.ऊषा सिन्हा के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी है और वे इससे बचने के लिए भूमिगत हो गये हैं ।
शुक्रवार, 17 जून 2016
बिहार टॉपर्स घोटाले का मुख्य अभियुक्त बच्चा राय दो दिनों के पुलिस रिमांड पर
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें