बेहद खूबसूरत है ओलंपिक गांव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जून 2016

बेहद खूबसूरत है ओलंपिक गांव

beautifull-olympic-villege
रियो डी जेनेरो,17 जून, ब्राजील के रियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक के खेल गांव का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आता है जिसमें खेलों के महाकुंभ के दौरान दुनियाभर से 10 हजार एथलीटों और अधिकारियों को ठहराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने 83.50 करोड़ डालर की लागत से बने रियो ओलंपिक खेल गांव को सबसे खूबसूरत खेल गांव करार दिया है। खेल गांव परिसर में 31 इमारतें हैं जहां एथलीट ठहरेंगे। खेल गांव बारा दा तिजूसा में ओलंपिक पार्क में स्थित है। यह वह स्थान है जहां अधिकतर मुकाबले होने हैं। बाक ने खेल गांव का जायजा लेने के बाद कहा“ मैंने अब तक जितने भी खेल गांव देखे हैं यह उनमें सबसे खूबसूरत है। यह खेलों का दिल है और यहीं से ओलंपिक संदेश ब्राजील और दुनिया को जाएगा। इन खेलों में बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एथलीट खेल गांव में ठहरेंगे और एक साथ मिलकर दुनिया को शांति तथा खेल भावना का संदेश देंगे।”

ब्राजील के खेल मंत्रालय के अनुसार दो लाख वर्ग मीटर में फैले खेल गांव में कुल 3604 अपार्टमेंट हैं और इनमें लगभग 17950 लोग ठहर सकते हैं। रियो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नुजमैन ने बताया कि खेल गांव औपचारिक रूप से 24 जुलाई को खोल दिया जाएगा। अोलंपिक गांव का अनावरण रियाे के लिये एक सकारात्मक संदेश है क्योंकि कई स्थलों के देर से पूरा होने को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। ब्राजील में फैले जीका वायरस ने आयोजकों की चिंताएं बढ़ा रखी हैं जो खेल गांव में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। कई एथलीटों ने जीका वायरस के चलते ओलंपिक खेलों से ही हटने की घोषणा कर दी है। खाली जीका वायरस ही नहीं ब्राजील की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक हलचल और गुआनाबारा खाड़ी में बहती गंदगी ने भी आयोजकाें की चिंताओं में इजाफा किया है। गुआनाबारा खाड़ी में नौकायन और ओपन वाटर स्पर्धाएं होनी हैं। निर्माण में विलंब भी आयोजकों के लिये चिंता का विषय है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। लेकिन खेल गांव को लेकर आईओसी के अध्यक्ष की टिप्पणी आयोजकों के लिये बड़ी राहत की बात है। खिलाड़ियों के लिहाज से एक काम पूरा हो चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: