बेगूसराय (बिहार) की खबर (03 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (03 जून)

सफलता के सोपान चढ़ती बेगूसराय पुलिस

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।आज सबेरे तक़रीबन7-8 बजे के आसपास आई ओ सी गेट नम्बर 10 के थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार ने 04 भागते हुए अपराधियों को लगभग 5-6 किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ने में सफलता पायी है।ये अपराधी निम्नांकित हैं,कारी पासवान ,पे• सागर पासवान ,साकिम-मोसाईदपुर,मुन्ना खान पे• इजराइल खान,साकिम -देवना,बेचू खान पे• डोभी खान,साकिम-देवना,लाल खान पे•हाविब खान,साकिम-देवना।इन चारों पर 12 मई 2016 को ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसका कांड संख्या 191/16 है।ये सभी तेल माफिया हैं।आई ओ सी का ही मार्केटिंग ब्रांच से डीजल,पेट्रोल टेंक लोड़ी द्वारा लोड होकर बाहर पम्प पर जो सप्लाई किया जाता है उसी लोड़ी के ड्राइवर और क्लीनर के मिलीभगत से तेल काटा जाता है और बाद में ड्राइवर टेंक में पानी के साथ कोई केमिकल मिलाकर उसका क्षति पूर्ति करता है , और उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है उपभोक्ताओं को।मिलावट का तेल जब किसी गाड़ी , मोटर-कार , जनरेटर , पम्पसेट या डीजल - पेट्रोल से चलने वाली किसी भी मशीनों में उपयोग करने पर मशीनों पर जो असर होता है उसका खामियाजा तो उपभोक्ता को ही भुगतना पड़ता है।इन बातों से भला तेल माफिया को क्या लेना देना है,किन्तु अब ऐसा प्रतीत होता है की पुलिस कप्तान रंजितकुमार मिश्रा जी का काम करने का कुछ अपना अलग ही अंदाज है।मिश्रा जी के नेतृत्व में कई ऐसे काम हुए हैं जो काबिले तारीफ़ है।पुलिस  प्रशासन गर यूँ ही अपना टीम बनाकर काम करती रही तो बहुत ही जल्द बेगुसराय अपराध मुक्त शहर होगा और न जाने कितने ही ऐसे माफिया किन किन जगहों पर अपना साम्राज्य कायम किए हुए है जिस पर काबू पाना अति आवश्यक है,साथ ही आई ओ सी के इर्द गिर्द से तेल चोरी को रोकना ज़िला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण कार्य रहा है पर थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार के द्वारा ये साहसिक कार्य तेल माफियाओं या चोरों में दहशत अवश्य पैदा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: