बेगूसराय (बिहार) की खबर (08 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 जून 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (08 जून)

बिना शोर का चोर गिरफ्तार है

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। दिनांक 05 जून 2016 लगभग 03-04 बजे अपराह्न में नवाब चौक बेगूसराय से एक ऐसे अपराधी को धर-दबोचने में सफलता हासिल किये नगर थानाध्यक्ष मो•अली साबरी और उनके टीम ने। एक ऐसा अपराधी है जिसका पूरा एक ऐसा सशक्त गिरोह है जो कि यु•पी•,बिहार,बंगाल आदि जगहों पर मोटर बाईक के डिक्की तोड़ कर उसमें रक्खे सामानों को लेकर फरार हो जाता था,इतना ही नहीं सुनसान इलाकों में सड़क पर काँटी आदि नुकीले तार आदि के सहारे गाड़ी को पंचर कर लूटपाट भी किया करता था।इस गिरोह का लड़का विशेष कर उसी गाड़ी को छेड़ता था जिसके बारे में उसे पुख्ता जानकारी होती थी कि इस गाड़ी में अभी अभी बैंक निकाली गई रकम सुरक्षित है। इसका बहुत बड़ा गैंग है जो ऐसे काम को अंजाम आए दिन दिया करता था। ऐसे गिरोहों के किसी भी सदस्यों का पकड़ा जाना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी,क्योंकि वही सदस्य बाकी सभी सदस्यों का भी पर्दाफास कर सकता है अगर प्रशासन चाह ले तो।अभियुक्त के पास एक देसी पिस्टल,एक जिन्दा बुलेट 315 बोर का बरामद हुआ है अभियुक्त का नाम-अजित यादव पे•स्व•किशन यादव,सा•नया टोला,जुरावगंज,थाना-कोढ़ा,जिला-कटिहार है।इसके पूर्व भी अजित यादव का केस में नाम है,अभियुक्त पर 25 (1-बी•ए•/26) धारा लगा है।थानाध्यक्ष,मो•अली साबरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: