नयी दिल्ली 17 जून, कांग्रेस ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर उत्तर प्रदेश के कैराना मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए झूठ की राजनीति कर रही है। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अारपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कैराना से हिन्दुओं के पलायन की जो बात कह रही है, उसमें सच्चाई नहीं है। दरअसल दो-तीन लोग ही वहां से अन्यत्र गए हैं। वास्तविकता तो यह है कि मुसलमान लोग वहां से दूसरी जगह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कैराना पर बवाल मचाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। उसने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति झूठ पर शुरू की है। यदि उन्हें लोगों की इतनी ही चिंता है तो वे कैराना में क्यों घूम रहे हैं, उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड जैसी जगहों में क्यों नहीं जाते, जहां सूखे और अकाल जैसी स्थिति के कारण लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे करना जानती हैं। उसने अपने किसी भी वादे को अब तक पूरा नहीं किया है। उच्चतम न्यायालय ने 12 राज्यों में सूखे के बारे में जो आदेश दिया, था, उसने अभी तक उस पर अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लोग अब जागरूक हो चुके हैं और भाजपा की मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है। इशरत जहां मामले में भाजपा का कहना है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने क्लीन चिट दे दी है जबकि सीबीआई इससे इन्कार करती है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस संबंध में बयान नहीं देना चाहते। इसी तरह व्यापमं मामले में सरकारी माध्यमों से सरकार अपने को पाक साफ बताने की कोशिश करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें