झारखण्ड-प0 बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम का हुआ भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जून 2016

झारखण्ड-प0 बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम का हुआ भव्य स्वागत

14 व 15 जून (दो दिवसीय) 2016 को उप राजधानी दुमका में पहली मर्तबा झारखण्ड-प0 बंगाल के बीच नेत्रहीन क्रिकेट टीमों की बीच होगा कड़ा मुकाबला।  दुमका के लिये ऐतिहासिक होगा ए टीम ग्राउण्ड में दोनों ही प्रदेशों के क्रिकेट टीमों  के बीच भिड़न्त। 13 जून को सूचना भवन में दोनों टीमों के सम्मानस्वरुप हुआ प्रीति भोज का आयोजन। समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने दी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ। 15 जून को होगा समापन समारोह। 
                     
blind-cricket-jharkhand-bangal
झारखण्ड-प0 बंगाल क्रिकेट टीम के बीच 20-20 ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। भारत में पहली मर्तबा ऐसा हुआ है कि दो राज्यों के नेत्रहीन क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की द्विराज्यीय श्रृखला 14 व 15 जून को आयोजित है। दो राज्यों के बीच नेत्रहीन क्रिकेट टीम का यह पहला अवसर है जबकि दुमका में इसे आयोजित किया गया है। दोनो टीम के खिलाड़ियों प्रशिक्षकों, टीम मैनेजर व सहयोगी स्टाफों का सूचना भवन दुमका मंे दिन सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। दोनों ही टीम के सम्मान में प्रीति भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दोनों ही टीमों के बीच जर्सी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा0 लुईस मरांडी सहित अन्य गणमान्यों ने खेल भावना का परिचय देते हुए दोनों ही टीमों से बेहतर खेल की उम्मीदें जताई है। मंत्री समाज कल्याण, डाॅ0 लुईस मरांडी, डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्युतानन्द ठाकुर, उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र शिंकु, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह, प्रभारी प्राचार्य राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बाल्मीकि सिंह, प्रधानाध्यापक $2 नेशनल उच्च विद्यालय अजय कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक रामकृष्ण उच्च विद्यालय, दुमका अशोक कुमार साह, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, सियाराम घीड़िया व गोपाल पंजियारा, इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों, जिला खेलकूद समिति के सभी सदस्य सहित दुमका जिला के गणमान्य नागरिक व  पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी, कोच व रेफरी उपस्थित थे। 

blind-cricket-jharkhand-bangal
विदित हो, झारखण्ड क्रिकेट टीम से गोलू कुमार, कप्तान (बी1), सुजीत मुंडा (बी1), संतोष भगत (बी1), संजय ऊराॅव (बी1), गोपाल मरांडी (बी1), राजीव रंजन (बी2), सुनील कुमार राय (बी2), हरिलाल टुडू (बी2), मुकुंद मेहरा (बी3), राहुल कुमार (बी3), रोहित कुमार महतो (बी3), मकर लोहरा (बी3) एवं नितेष कुमार यादव (बी3) खेलेंगे।  पष्चिम बंगाल की ओर से तन्मय भौमिक (कप्तान) (बी1), गौतम डे (बी1), नवीन बेसरा (बी1), अभिमन्यु नस्कर (बी1), सौरभ पुरकेत (बी1), सुरजीत घोड़ा (बी2), मन्टू दास (बी2), महादेव जाना (बी2), सीताराम मांझी (बी2), साहब हुसैन (बी2), सोमनाथ हेम्ब्रम (बी3), बमन दीप्तो पाल (बी3), सुरोजीत राय (बी3) एवं दीव्येन्दु महथा (बी3) खेलेंगे। द्विराज्यीय नेत्रहीन क्रिकेट सिरीज में सम्मिलित होंगे स्कोरर सौमिक बनर्जी एवं आकाश महतो। मैच रेफरी की भूमिका में विवेक कुमार सिंह अम्पायर अमित कुमार सिंह, मुख्य अम्पायर विनित कुमार सिंह एवं मैच आॅबजर्वर के रूप में चिन्मय मंडल की भूमिका अहम होगी।  बताते चलें कि (बी1) श्रेणी के खिलाड़ी वैसे होते हैं जो पूरी तरह नेत्रहीन होते हैं जिन्हें कुछ भी दिखलाई नहीं देता है। (बी2) श्रेणी के खिलाड़ियों को 2 मीटर तक ही दिखलाई पड़ता है जबकि (बी3) श्रेणी के खिलाड़ियों को अधिकतम 5 मीटर तक की ही चीजें दिखलाई पड़ती है। प्लेईंग एलेवन में कम से कम 4 खिलाड़ी (बी1) श्रेणी का होना अनिवार्य है। 



-अमरेन्द्र सुमन-

कोई टिप्पणी नहीं: