सही समय पर करेंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान : आजाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

सही समय पर करेंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान : आजाद

cm-candidate-will-announce-at-the-right-time-azad
नयी दिल्ली, 13 जून, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाये गये गुलाम नबी आजाद ने आज यहां कहा कि पार्टी सही समय पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी। कांग्रेस मुख्यालय में संवादाताओं से बातचीत करते हुए श्री आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन सही समय अाने पर हम नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा “कांग्रेस जाति और धर्म देखकर मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुनेगी। ऐसा उम्मीदवार होगा जो सबको साथ लेकर चल सके।” श्री आजाद ने कहा “अगर पार्टी की जड़ें मजबूत होती, तब तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार कोई भी हो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल मेरी जिम्मेदारी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत और सशक्त बनाने की है और सही समय पर पार्टी वहां नेतृत्व का एलान करेगी। 

प्रियंका गांधी को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा “इस मुद्दे पर मैने राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई से कोई बात नहीं की है इसलिए अभी इस पर कुछ नहीं बोल सकता।” सांप्रदायिक मुद्दे और वोटों के ध्रुवीकरण के मुद्दे पर भाजपा और सामाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री अाजाद ने कहा “कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने के साथ-साथ मेरा और पार्टी का काम वहां ऐसी ताकतों के खिलाफ लोगों को एकजुट करना होगा जाेे समाजिक सौहार्द को खराब कर रहीं है। एक राष्ट्रीय पार्टी जहां इन चुनावों में धार्मिक अाधार पर लोगों को बांट रही है वही एक क्षेत्रीय पार्टी जाति के आधार पर लोगों को भड़का रही है। इससे उन्हें चुनाव में फायदा तो मिल सकता है लेकिन देश के लिए ये खतरनाक स्थिति है।” उन्होंने कहा “हम सभी धर्म और जाति के लाेगों को साथ लेेकर चलेंगे। इस क्रम में हम उन सभी दलों से लड़गें जो चुनाव में फायदे के लिए धर्म और जाति का मुद्दा उठाएंगे। हमने अभी किसी गठबंधन के बारे में नहीं सोचा है। अभी मुझे जिम्मेदारी मिली ही हैं। वहां के स्थानीय नेताओं से बात कर इस पर विचार किया जाएगा लेकिन हमारा मानना है कि हमें चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिये। उन्हाेंने कहा “ शायद वहां जाने के बाद इस मुद्दों पर मैं ज्यादा बेहतर तरीके से बात कर सकूं।” श्री आजाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी देने में थोड़ी देर कर दी। उन्होंने कहा “चुनाव में लगभग छह-सात महीने का समय है, जिनमें से वास्तविक तौर पर मेरे पास सिर्फ तीन महीने का समय होगा।” उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में पार्टी के खिलाफ मतदान करने वाले विधायकों के खिलाफ भी कांग्रेस कार्रवाई करेगी। इस मुद्दे पर उन्होंने कल राज्य इकाई के अध्यक्ष से बात की है और एक-दो दिन में वह उन्हें इसकी रिपोर्ट देने वाले है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: