मुझे अभी खारिज मत कीजिये : राजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जून 2016

मुझे अभी खारिज मत कीजिये : राजन

dont-reject-me-now-raghuram-rajan
नयी दिल्ली, 22 जून, भारतीय रिजर्व बैंक (अारबीअाई) के गवर्नर रघुराम राजन ने अाज आलोचकों के प्रहार का जवाब देते हुए कहा कि मुझे खारिज मत कीजिये क्योंकि अभी भी ढाई महीने तक अपने पद पर हूं। श्री राजन ने बेंगलुरू में उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा '' पिछले कुछ दिनों से मैंने अपनी विदाई के बारे में काफी पढ़ा है, लेकिन अभी भी ढाई महीने मेरा कार्यकाल बचा हुआ है। इसके बाद भी मैं दुनिया में कहीं पर रहूंगा, मुमकिन है कि मेरा काफी समय भारत में गुजरे, इसलिए मुझे खारिज मत कीजिए।'' कार्यक्रम में उनका लहजा तंज भरा था। श्री राजन ने भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा राज्य सभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा उनकी मौद्रिक नीतियों की आलोचना और इसी को लेकर उन्हें हटाये जाने के आरोप को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं यह दलील दूंगा कि ऋण वृद्धि में नरमी का बड़ा कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर दबाव है, न कि ऊंची ब्याज दर। गौरतलब है कि श्री स्वामी द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बीच श्री राजन ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे सितंबर में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षण क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: