नयी दिल्ली 18 जून, बैंकों के हजारों करोड़ रुपये का कर्जा लेकर देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना के साथ एक कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि माल्या की मौजूदगी का पता चलते ही श्री सरना कार्यक्रम से चले गये थे। श्री सरना को 16 जून को लंदन स्कूल आॅफ इकोनोमिक्स के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में विजय माल्या भी आया हुआ था। दोनों की इस कार्यक्रम में मौजूदगी को लेकर विवाद पैदा हाेने पर विदेश मंत्रालय ने यह सफाई दी है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण मेजबान ने दिये थे और उच्चायुक्त को सुनिश्चित किया था कि आमंत्रित लोगों की सूची में विजय माल्या का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दो हिस्से थे पहले में ब्रिटेन के मंत्री जो जॉनसन को एक पुस्तक का विमाेचन करना था और दूसरे में किसी विषय पर चर्चा होनी थी जिसके बाद चुनिंदा अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। श्री स्वरूप ने कहा ,“ मेजबान ने यह भी कहा था कि इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया था और इसमें आने के लिए पहले पंजीकरण करने की भी जरूरत नहीं थी । ” उन्होंने कहा कि जैसे ही उच्चायुक्त ने विजय माल्या को देखा वह अपनी टिप्पणी के बाद चर्चा वाले हिस्से में शिरकत किये बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गये। प्रवक्ता ने कहा कि विजय माल्या को भोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि इस भोज का आयोजन उच्चायोग की ओर से किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें