भारत दुनिया को देगा योग का संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 जून 2016

भारत दुनिया को देगा योग का संदेश

india-message-to-yoga-for-the-world
नयी दिल्ली 20 जून,  देश-विदेश में कल दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले समारोहों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और भारत एक बार फिर पूरी दुनिया में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए योग का संदेश देगा। भारत में मुख्य समारोह कल चंडीगढ़ में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह छह बजे योगाभ्यास कर देशवासियों को योग का संदेश देंगे जबकि राष्ट्रपति भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे। उनके साथ ही राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, दिल्ली पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सदस्‍य, राष्ट्रपति के अंगरक्षकों और राष्ट्रपति भवन के अन्य निवासियों समेत लगभग एक हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजधानी में सूर्य नमस्कार कर बारह डाक टिकटों का एक सेट जारी कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रतीकात्मक शुरूआत की। इस अवसर पर दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद यसो नाइक भी मौजूद थे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज तालकटोरा स्टेडियम में देश भर के चुने सोलह छात्रों को पहली बार आयोजित राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड में पुरस्कार प्रदान कर छात्रों के बीच योग का संदेश प्रसारित किया। राजधानी में कनॉट प्लेस में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के नेतृत्व में कल सुबह छह बजे से योग शिविर होगा, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, कई अन्य नेता और गण्यमान्य नागरिक शामिल होंगे। पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर समेत कई धार्मिक गुरु और योगाचार्य इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: