सितम्बर में रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे जाट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 जून 2016

सितम्बर में रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे जाट

jat-mahasabha-protest
नई दिल्लीः कंाॅस्टीटयूश्न कल्ब ऑफ इंडया के  मॉवलकर हॉल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आये हुए जाट सर्वखाप पंचायतों व प्रमुख जाट संगठनों को संबोधित करते हुए चैधरी ओमवीर सिंह, संस्थापक विश्व जाट मंच ने सर्वसम्मति से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आह्वान किया कि आने वाले उत्तर प्रदेश व पंजाब के चुनाव में जाट कौम भाजपा को वोट न दें। चैधरी ओमवीर सिंह ने कहा बहुत हो चुका खून खराबा, बहुत हो चुके धरना प्रदर्शन अब एकजुट होकर वोट की ताकत से जाट समाट भाजपा सरकार को जवाब देगा। हरियाणा की भाजपा सरकार के जाट विरोधी तानाशाही व्यवहार की आलोचना करते हुए श्री सिंह ने कहा जिस भाजपा सरकार के हाथ कौम के नौजवानों के खून से सने हुए हैं। उसको जाट बिरादरी कभी वोट नहीं देगी। भाजपा सरकार के घृणित व्यवहार का बदला, पंजाब व उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी वोट की ताकत से लेंगे। जिस तरह का विधेयक जाट, त्यागी, बिसनोई, रोड राजपूत, जट्टसिखों हरियाणा सरकार ने पास किया है। यह असंवैधानिक है। इस विधेयक के द्वारा आरक्षण नहीं मिल सकेगा। यह सर्वविदित है, माननीय सुप्रीम कोर्ट अपने एक ऐतिहासिक फैसले में पहले ही अपना निर्णय में यह साफ बता चुकी है कि 50 प्रतिशत से उपर आरक्षण न दिया जाये। यह सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था है। आने वाले दिनों में हरियाणा से हजारों जाट साथियों को लेकर उत्तर प्रदेश व पंजाब में भाजपा विरोधी प्रचार करेंगे। जाट बाहुल गाँवों में जाकर भाजपा की हरियाणा सरकार की जाट विरोधी व समाज विरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे। जो सरकार हरियाणा में जाट विरोधी है, वह उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी जाट विरोधी ही रहेगी। आज की जाट सभा हरियाणा सरकार को चेतावनी देती है कि हरियाणा में निर्देश युवाओं को तत्काल रिहा करें और झूठे मुकदमों में फसाना बंद करें तथा हरियाणा आंदोलन की घटनाओं की निष्पक्ष जाँच किसी सुप्रीम कोर्ट के पीठासीन न्यायमूर्ति से कराने की मांग करती है।

पूरे देश के सभी जाट संगठनों को इकठ्ठा करके दिल्ली के रामलीला मैदान में दिनांक 28 सितंबर, 2016 को लाखों जाट एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। और हरियाणा सरकार की भाजपा सरकार को मजबूर करेंगे कि सरकार वह समाज को तोड़ने का काम तत्काल बंद करें। समाज में नफरत फैलाना बंद करें। जाट कौम के खिलाफ जहर उगलने वाले भाजपा सांसद श्री राजकुमार सैनी व उसके साथियों के विरूद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज करने को मजबूर करेंगे। जाट कौम को सावधान करते हुए चैधरी ओमवीर सिंह ने कहा की जाट बिरादरी पर चैतरफा राजनीतिक हमले हो रहे हैं। ऐसे में हमें हिसंक न होकर संयम से काम लेते हुए शांतिप्रिय सभाओं द्वारा एक सुर में आवाज उठाकर अपनी वोट की ताकत से भाजपा को सबक सिखाना होगा। सभा को एस. एस. सिंधु, चैधरी रामवीर सिंह अलीगढ़, चैधरी दलवीर सिंह, नेता जबरदस्त व चैधरी राजवीर सिंह, कवि इकबाल सिंह, धर्मवीर चैधरी, पुष्पेंद्र व चैधरी कविन्द्र सिंह अपने ओजस्वी भाषणों से जाट सभा को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि देश भर के सभी जाट संगठनों सर्वखाप पंचायतों को इकठ्ठा करके भाजपा के विरूद्ध आंदोलन को तेज किया जायेगा और 28 सितंबर 2016 को भारी तादात में इकठ्ठे होकर एकता का परिचय देंगे। और जाट समाज का संघर्ष अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए और संघर्ष करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: