झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 6 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 जून)

शनि जयंती पर धुमधाम से निकला चल समारोह
                      
jhabua news
पारा--रविवार को शनि जयंती के उपलक्ष मे नगर के शनि मंदिर मे कलुयुग के न्यायाधिश शनिदेव का आकृष्क श्रृंगार कर विशेष पुजा अचर्ना कर धूमधाम से मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए शनि मित्र मण्डल के सचिव अमृत राठोर ने बताया की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शनि जयंति के उपलक्ष मे बस स्टेण्ड स्थित शनि मंदिर मे आकृष्क साज सज्जा की गई हे साथ भगवान शनिदेव का ब्रहम मुहर्त मे अभीषेक के साथ आकृष्क श्रृंगार कर आरती की गई।  विश्वशांती के लिए पुजन अर्चन कर हवन किया गया जिसका लाभ रमेश चन्द्र दशोरा परिवार ने लिया। पश्चात नगर के प्रमुख मार्गा से बेण्ड बाजे के साथ कलयुग के न्यायाधिश भगवान शनिदेव का चल समारोह निकाला जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालुओ भाग लिया। चल समारोह के समापन पर महाआरती की गई जिसका लाभ संजय दशेारा ने लिया। शनिदेव मंदिर पर सुबह से ही धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ की भीड लगी रही शनि भक्तो ने भगवान शनिदेव का पुजन अर्चन की भगवान को तेल तिल काला वस्त्र उडद आदी चढाया। सभी धार्मिक कार्य पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे समपन्न हुए। शाम को महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया जिसमे सेकडो की तादाद मे श्रद्धालुओ ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर के सभी समाजन उपस्थित थे।

पर्यावरण दिवस पर निकाली रैली, बनाई मानव श्रंृखला
  • कला और कविता की प्रदर्शनी से दिया प्र्यावरण सहेजने का सन्देश

jhabua news
झाबुआ । पर्यावरण दिवस पर नगर में पत्रकार कल्याण परिषद के बैनर तले विश्व प्र्यारण दिवस पर अभिनव आयोजिन किया गया । बसस्टेंड स्थित फव्वारा चैक से प्या्रवरण का सन्देश देती हुई तख्तिया हाथ मे लेते हुए बडी संख्या में नगर के गणमान्यजनों ने विशाल रैली निकाली जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई राजवाडा चैक पर संपन्न हुई । इस अवसर पर वन विभाग के प्रशिक्षुओं के अलावा नगर के गणमान्य जनों ने राजवाडा चैक पर  मानव श्रृंखला बना कर प्या्रवरण सहेजने का सन्देश दिया । इसके बाद राजवाडा चैक पर प्र्यावरण सरंक्षण को लेकर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध इतिहासविद एवं पूर्व प्राचार्य डा. के के त्रिवेदी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, समाज सेवी यशवंत भंडारी एडवोकेट रमेश डोसी एवं श्रीमती भारती सोनी ने पर्यावरण सहेजने का लेकर प्रभावी सन्देश दिया । राजवाडा चैक पर आयोजन पर्यावरण सरंक्षण सभा को  सबोधित करते समाजसेवी यशवंत भंडारी ने  ग्लोबल वार्मिग के खतरों से सचेत करते हुए  दिनो दिन बढ रहे तापमान से पर्यावचरणीय असन्तुलन के बारे मे कहा कि झाबुआ जिले मे कभी भी 36 डिग्री से अधिक गर्मी नही होती थी किन्तु पिछले कुछ बरसों में बढ कर अब 47 डिग्री तक पहूंच गई है । उन्होने पिछले दिनों बहादूर सागर तालाब किनारे इसी गर्मी की लपट के चलते करी साढे 400 चमगादडों की मौत होने को एक भंयकर चेतावनी बताते हुए  पर्यावरण सरंक्षण के लिये अभी से जुट जाने का आव्हान किया । प्रो. केके त्रिवेदी ने अपने प्रभावी उदबोधन में झाबुआ जिले के परिप्रेक्ष्य में बताया कि महानगरों में जिस तरह सिमेंट का्रंकिट के जगल हो गये है उसी तरह झाबुआ भी इससे अछूता नही है नगर के चारों तरफ की हरी भरी रहने वाली हरी भरी पहाडिया विरान हो चुकी है । विंध्याचल पर्वतमालाओं की आखरी पहाडिया अब खोदी जाकर वहां भवन बनाये जारहे है। जंगल कट चुके है जिसका प्रभाव मौसम पर यहां भी दिखाई देने लगा है । उन्होने पर्यावरण दिवस पर शासन प्रशासन को भी आडे हाथ लेते हुए कहा कि जा कार्यक्रम सरकार को करना चाहिये वह पत्रकारों को करना पड रहा है । प्रशासन की उदासिनता पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि शासन प्रशासन इस तरह पहाडियों के कटने एवं नगर की सुदंरता को ग्रहण लगाने वाले लोगों को क्यो नही रोक रही है । एडवोकेट रमेश डोसी ने भी ग्लोबल वार्मिग के खतरों पर बोलते हुए सभी को वृक्ष लगाने एवं पानी बचाने का आव्हान किया । श्रीमती भारती सोनी ने संकल्प ग्रुप के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण की दिशा मे किये जारहे कार्यो के बारे में बताया और कहा कि स्वयं को ही इसके लिये आगे आना होगा । नीरजसिंह राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ेे आगामी पर्यावरण दिवस के लिये एक बैठक आयोजित करके एक माह पूर्व ही योजना तेयार करने की बात कहीं । पत्रकार कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने  कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए परिषद द्वारा किये जारहे जनहित कार्यो के बारे मे बताया । पर्यावरण दिवस पर  राजवाडा चैक स्थित छत्री पर नगर के प्रतिभावान कवियों की रचनाओं के फ्लेक्स बोर्ड एव कला एवं कविता की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें नगर के कवियांे ने पर्यावरण सहेजने को लेकर अपनी सुंदर भावनायें व्यक्त की है । सायंकाल राजवाडा चैक पर पर्यावरण विषय पर छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कतिक प्रस्तुतिया दी वही स्थानीय कवियों ने अपनी श्रेश्ठ रचनाओं से नगर के साहित्यप्रेमियो ं को आनन्दित किया ।

घर के सामने खडी बाईक हुई चोरी 
      
झाबुआ ।फरियादी रोहित पिता दल्ला मेडा, निवासी थांदला ने बताया कि उसने अपनी मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45-एमडी-4454 को घर के सामने खडी की थी। कोई अज्ञात बदमााश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 233/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कालेज का फार्म भरने गई वापस घर नही आई
   
झाबुआ । फरियादी कनीया पिता धन्ना बारिया, उम्र 45 साल नि0 कुण्डला ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 साल घर से काॅलेज का फार्म भरने झाबुआ जाने का कहकर गयी थी, जो घर वापस नही आयी, कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 361/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध 
   
झाबुआ । थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी बालु पिता बैलजी मेडा, निवासी मलवान के कब्जे से एक धारदार फालिया जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 362/16, धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: