झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 जून)

विधायक गणो ने स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा स्थल का किया अवलोकन
  • मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान करेगें प्रतिमा का अनावरण

jhabua news
झाबुआ ।  आगामी 24 जून को स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की पूण्यतिथि समारोह मे शामील होने तथा प्रतिमा के अनावरण के लियेे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का झाबुआ प्रवास तय हो चुका है ।  भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय सांसद श्री भूरिया की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा किया जावेगा । इसी कडी मे बुधवार को प्रतिमा स्थल पर विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे,, विजय नायर, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, महामंत्री प्रवीण सुराणा,कमलेश दांतला के अलावा नगरपालिका के सीमओ एमआर निंगवाल, पंकज गौड, इन्जिनियर निलेष पंचोली, ठेकेदार विक्रम मेवाडा सहित बडी संख्या में गणमान्य जनो ने उदयपुरिया स्थित नेशनल पेट्रोलपंप के सामने प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया । तथा प्रतिमा स्थापना के लिये होरहे कार्यो की प्रगति का जायजा लिया । विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि स्वर्गीय भूरिया की प्रतिमा तैयार हो चुकी है तथा एक दो दिनों में ही झाबुआ मे पहूंच रही है । 24 जून को श्री भूरिया की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमत्री शिवराजसिंह चैहान के कर कमलों से होगा । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ ने जिले भर के नागरिकों से अपील की है कि 24 जून को स्वर्गीय सांसद की पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा एवं प्रतिमा अनावरण के इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित रहे कर अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करें ।

विश्व योग दिवस को लेकर महिला योग समिति द्वारा किया जारहा योगाभ्यास
  • प्रतिदिन प्रातः लग रहा है योगाभ्यास का शिविर

jhabua news
झाबुआ । विश्व योग दिवस को लेकर स्थनीय गायत्री शक्तिपीठ पर भी महिला योग समिति द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर महिलाओं को योगासन एवं प्राणायामक ा अभ्यास करवाया जारहा है । योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा एवंयोग प्रशिक्षक श्रीमती मधु जोशी द्वारा प्रतिदिन महिलाओं को प्रातः साढे पाचं बजे से सात बजे तक योगाभ्यास के गर बताये जारहे है । सुश्री रूकमणी वमा ने बताया कि  विश्व योग दिवस को लेकर बडी संख्या में महिलायें योगासन एवं प्राणायम करने आरही है । शिविर में  ज्योति जोषी, शिवकुमारीसोनी, माया पंवार, साधना वास्केल, गायत्री सस्तिया, श्रीमती नलीनी बैरागी, दिप्ती भट्ट, चंदा धाकरे, कृष्णा शेखावत, श्रीमती सोनल कटकानी, चंदा भंडारी, मधु भंडारी, सुनिता राठौर, प्रभा सिसौदिया सहित बडी संख्या मे महिलाओं को योग के गर सिखाये जाकर योग से निराग रहने के मत्रं से प्रशिक्षित किया जारहा है । सुश्री वर्मा एवं श्रीमती मधु जोशी ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः नगर के उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक आयोजन मे योग परिवार की महिलायें भी सहभागी होकर अपनी सहभागिता करेगी । सुश्री वर्मा ने नगर की महिलाओ ं से आव्हान किया है कि प्रतिदिन प्रातः साढे पाचं बजे से नियमित रूप  से दिये जारहे योग प्रशिक्षण में वे भी निशुल्क सहभागी होकर योग से रोग भगाने के गुर प्राप्त करें ।

अच्छी बारीश एवं नगर की सुख समृद्धि की कामना के साथ किया सुदरकांड का पाठ
  • महाआरती एवं प्रसादी का हुआ वितरण

झाबुआ । स्थानीय छोटा तालाब एवं पानी की टकी के सामने स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर पर मंगलवार की रात्री में नगर की सुख समृद्धि एवं आगामी समय मं भरपुर एवं अच्छी बारिश की कामना को लेकर महेश पाण्डे एवं दिलीप संघवी के नेतृत्व में  बजरंगबाण ,भजन एवं सुंदरकांड के पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया । जनहित की भावना को लेकर आयोजित किये गये इस घार्मिक आयोजन में हेमेन्द्र पंवार, गोपाल बैरागी, ललीत भाई, गोपालसिंह चैहान सत्यनारायण गुप्ता, रविराजसिंह राठौर, राजा पंवार, महेश पाध्ण्डे, कुलदीप सक्सेना, धनसिंह गेहलोत, गोपालसिंह चैहान, पुररूषोतम गेहलोद, आशीष व्यास, लोकेन्द्र संघवी, बहादूसिंह चैहान, महेन्द्र शुक्ला, दिलीप संघवी, अजयराज चैहान आदि का सक्रिय योग दान रहा ।  कार्यक्रम के अंत मे महा मगल आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया ।

गायत्री शक्तिपीठ पर दीप यज्ञ का हुआ अभिनव आयोजन
  • परमात्मा पर विश्वास रखने वाला कभी निराश नही होता- नलीनी बैरागी

झाबुआ । अपने आराघ्य के प्रति पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा रखने से हमारे सभी संकल्प पूर्ण होते है । मां गायत्री सभी देवियों की अधिष्टात्री माता मानी गई है । शास्त्रों में गौ- गंगा और गायत्री का महत्व मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है । स्वयं आचार्य श्रीरामशर्मा आचार्य एवं मा भगवती देवी ने  भारतीय संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता गायत्री माता पर अपने उपदेश देते हुए  इसे कलियुग का एक अमोध उपाय बताया था । परमात्मा से कभी भी विश्वास को डगमगाने मत दो- परमात्मा पर विश्वास रखने वाला जीवन में कभी निराश नही होता है । हमारे पूरातन संस्कारों को छोड कर आज लोग पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर है । जन्म दिवस पर दीप जलाने की बजाय बुझाये जाते है, केक काटा जाता है जिससे बच्चे के संस्कारों पर नकारात्मक प्रभाव पडता है । पूज्य गुरूदेव ने यज्ञ के विकल्प के रूप मे दीपयज्ञ करने की परम्परा शुरू की है इसे हमारा पूरा वातावरण शुद्ध होकर नकारात्मक शक्तियों का निर्मूलन होता है । हमारी भारीतय संस्कृति में उल्लेखित 16 संस्कारों को हमे सतत करते एवं करवाते रहना चाहिये । उक्त उदबोधन  पूज्य गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस गंगा दशमी पर  आयोजित दीपयज्ञ के पूर्व उपस्थ्ति श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर समाज सेवी यशवंत भंडारी, जय रामावत  ने अपने प्रेरक उदबोधन में गयत्री परिवार के द्वारा किये जारहे कार्यो एवं धर्म जागरण में  उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रसंशा करते हुए सभी को धर्म के प्रति पूरी तरह सलग्न रहने का आव्हान किया । गायत्री शक्तिपीठ पर गौ गंगा एवं गायत्री तीनों के समागम के अवसर पर 101 दीपक से मंत्रोच्चार के साथ दीप यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया । पण्डित राधेश्याम बैरागी ने दीप यज्ञ की सभी पक्रियायें विधि विधान से पूरी करवाई । भगवान महाकांल एवं मांता गायत्री की महा आरती के बाद शांतिपाठ किया गया तथा भंडारा महाप्रसादी मे आगन्तुक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी प्राप्त की ।

पेंशनर एसोसिएषन ने किया महिला प्रकोष्ठ का गठन

झाबुआ । पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा बुधवार को महिला पेंशनरो ं की समस्याओं के निराकरण के लिये जिला स्तर पर 11 सदस्यीय महिला प्रकोष्ठ का गठन किया है तदनुसार डा.श्रीमती उमेश राठौर को जिला संयोजक, श्रीमती सुशीला भट्ट एवं हसुमति परिहार को सह संयोजक, रोशनी डोडियार को सचिव  मनोनित किया है । उमा त्रिवेदी,शारदा त्रिवेदी, पुष्पा कोठारी, पुष्पा व्यास, कृष्णा चैहान, सेवति यादव एवं मुन्नीदेवी बाजपेयी को महिला प्रकोष्ठ का सदस्य मनोनित किया है । डा. उमेश राठौर के जिला संयोजक बनाये जाने पर जिले भर के पेंशनरों की ओर से बधाईया दी जारही है । डा. उमेश राठौर ने कहा कि महिला पेंशनरों की समस्याओं के निवारण के लिये उनका प्रकोष्ठ मुश्तैदी से अपनी भूमिका का निर्वाह करेगा तथा महिला पेंशनरों के हित संरक्षण की दिशा में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करेगा

51 बच्चो का एक साथ करवाया अन्नप्राषन

jhabua news
मेघनगर । मेघनगर में आज एक साथ 51 बच्चो का अन्नप्राशन करवाया गया , यह कार्यक्रम को मेघनगर के कमन्यूटी हाल में आयोजित किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सहायक संचालक अजय चैहान ,झाबुआ उपस्थित थे  ! कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो को तिलक लगाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर किया गया ! अन्न प्राशन के इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे श्री  चैहान ने कहा की  अन्नप्राशन संस्कार सप्तम संस्कार है। इस संस्कार में बालक को अन्न ग्रहण कराया जाता है। अब तक तो शिशु माता का दुग्धपान करके ही वृद्धि को प्राप्त होता था, अब आगे स्वयं अन्न ग्रहण करके ही शरीर को पुष्ट करना होगा, क्योंकि प्राकृतिक नियम सबके लिये यही है। अब बालक को परावलम्बी न रहकर धीरे-धीरे स्वावलम्बी बनना पड़ेगा। केवल यही नहीं, आगे चलकर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के भी भरण-पोषण का दायित्व संम्भालना होगा। यही इस संस्कार का तात्पर्य है। परियोजना अधिकारी वर्षा चैहान ने माताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा की शिशु को जब 7 माह की अवस्था में पेय पदार्थ, दूध आदि के अतिरिक्त प्रथम बार यज्ञ आदि करके अन्न खिलाना प्रारंभ किया जाता है, तो यह कार्य अन्नप्रशन-संस्कार के नाम से जाना जाता है। इस संस्कार का उद्देश्य यह होता है शिशु सुसंस्कारी अन्न ग्रहण करे।एवं माताओं को माँ के दूध के साथ उपरी आहार भी दिया जाये तथा माँ बच्चो को दो वर्ष तक दूध पिलाये ! इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे श्री मती रेवा ग्रेवाल ने कहा की 7 माह के शिशु के दांत निकलने लगते हैं और पाचनक्रिया प्रबल होने लगती है। ऐसे में जैसा अन्न खाना वह प्रारंभ करता है, उसी के अनुरुप उसका तन-मन बनता है। जब बच्चों के दांत निकलने शुरू होते हैं और वह पहली बार दूध के अलावा ठोस आहार लेता है तब यह संस्कार किया जाता है, अर्थात पहली बार जब बच्चा शास्त्रोक्त तरीके से अन्न ग्रहण करता है उससंस्कार को अन्नप्राशन ...कहा जाता है ! इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सेक्टर मेघनगर पर्यवेक्षक श्री मती अर्चना सांकते ने कहा की  आहार स्वास्थ्यप्रद होने के साथ पवित्र, संस्कार युक्त हो इसके लिए भी अभिभावकों, परिजनों को जागरूक करना जरूरी होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर माताओं को समझाइश दी जाती है की बच्चे के सातवे महीने में प्रवेश करते ही इस संस्कार को करवाया जाता है माताओ को सही तरीके से बच्चो की देखरेख केसे की जाये समझाया गया ! बच्चो को खीर खिलाकर उनको अन्नंप्राशन करवाया गया तथा बच्चो को थाली गिलास कटोरी चमच्च उपहार स्वरूप दिए  गए ! इस कार्यक्रम के अंत महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री मती लीला परमार  द्वारा  स्वागत लक्षमी योजना के तहत प्रथम हुई बालिकाओ का सम्मान किया गया तथा उनका कुमकुम लगाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया ! तथा माताओ को स्वलपहार दिया गया ! इस कार्यक्रम में बच्चो की माताओ के अलावा आगनवाड़ी कार्यकर्ता शायरा बानो ,रेखा गामड ,सपना सोलकी ,कीर्ति भाभोर ,लक्ष्मी पंचाल ,शशि कला ,प्रेमलता बोरा ,कमली ,रोजलीया ,अनीता मचार ,बसंती ,अनीता ,सुनीता निनामा,माया परमार  सहित कई कार्यकर्ता मोजूद थी  

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित
      
झाबुआ । वर्षा ऋतु में मछलियों की प्रजनन की दृष्टि से उन्हें संरक्षण देने हेतु मध्य प्रदेश के सभी जल संसाधनों में म.प्र. नदीय मत्स्योघोग नियम 1972 की धारा 3 (2) के अंतर्गत प्रतिवर्ष 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। तदानुसार म.प्र. मत्स्य महासंघ के अधीन माही एवं मान जलाशय में भी उक्त अवधि (16 जून 2016 से 15 अगस्त 2016 तक ) में सभी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य क्रय-विक्रय, मत्स्य विनिमय अथवा मत्स्य परिवहन करना निषेध होगा। इन नियमों के उल्लंघन करने पर मत्स्य प्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या पांच हजार रुपये जुर्माना या दानो से दंडित किये जाने का प्रावधान है।

जिले के चयनित मलेरिया प्रभावित ग्रामों में 16 जून से होगा कीटनाशक छिड़काव
        
झाबुआ । जिले में मलेरिया रोग के नियंत्रण के अन्तर्गत प्रभावी रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एंव बढ़ते मलेरिया रोगी की संख्या को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 16 जून 2016 से जिले के चिन्हित 169 उप स्वा.केन्द्र के 588 ग्रामों में कीटनाशक एस.पी. 5 प्रतिशत के दो चक्र छिड़कांव कर मलेरिया रोग से संरक्षित किया जाएगा। श्रमिक दल द्वारा प्रभावित ग्रामों के घर-घर जाकर कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जावेगा । इस वर्ष झाबुआ जिले के कल्याणपुरा के 118 ग्राम,मेघनगर के 86,पेटलावद के 119,रामा के 98,रानापुर के 76,तथा थांदला ब्लाक के चयनित 92 ग्रामों को कीटनाशक छिड़काव में शामिल किया गया हैं । चयनित ग्रामों में मलेरिया रोग में कमी लाने हेतु जन समुदाय से अपील है कि अपने घरों के समस्त कमरों में कीटनाशक का छिड़काव करावें । छिड़काव उपंरात रंगाई पुताई न करावें । रंगाई पुताई से कीटनाशक का असर समाप्त हो जाता हैं । छिड़काव तिथयों की जानकारी संबंधित ग्राम की आशा/पंच,सरपंच/को छिड़काव कार्य के पूर्व पृथक से दी जावेगी ।

ग्राम मोहनपूरा में आगनवाड़ी केन्द्र पर सहेली कार्यशाला संपन्न
        
झाबुआ । महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा ग्राम मोहनपुरा में आगनवाड़ी केन्द्र पर सहेली कार्यशाला रखी गयी जिसमें किशोरी बालिकाओं,माताओं व बच्चों को शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा एवं लैगिंक अपराधों से संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला की संयोजक संकल्प ग्रुप की भारती सोनी तथा मुख्य अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी रुपाली जैन एवं विशेष अतिथि डाॅ. पायल उपस्थित थी।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 जून को

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 18 जून, 2016 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में निश्चित किया गया है। बैठक में वर्ष 2015-16 रबी मौसम में इस केन्द्र द्वारा किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की जावेगी एवं आगामी वर्ष 2016-17 खरीफ मौसम में इस केन्द्र द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर अंतिम रुप दिया जाएगा। 

मेघनगर से झाबुआ के बीच बस संचालन के लिए वाहन मालिक आवेदन करे

झाबुआ । झाबुआ कीे जनता द्वारा झाबुआ से मेघनगर के बीच प्रात 05ः30 एवं मेघनगर से रात्रि 10ः00 बजे यात्री बस चलाने की मांग की गई हैं अतः जिले के समस्त यात्री बस मालिकों को सूचित किया जाता हैं कि उपरोक्त समय पर बस चलाने हेतु इच्छुक वाहन स्वामी जिला परिवहन कार्यालय में परमिट हेतु आवेदन प्रस्तुत करें। कार्यालय द्वारा उपरोक्त समय पर बस संचालित करने हेतु तत्काल परमिट जारी किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

छात्रावास अधीक्षकों का 10 दिवसीय प्रषिक्षण संपन्न

झाबुआ । जिले में संचालित छात्रावास अधीक्षकों का 10 दिवसीय प्रषिक्षण संपन्न हुआ। अधिक से अधिक छात्रों का आई.आई.टी में चयन करवाने हेतु माह जुलाई से ही तैयारी करवाई जायेगी। छात्रों को किस ढंग से क्या-क्या पढ़ाया जाना है, इस हेतु जिले में कार्यरत प्राचार्य/व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा,  श्री मनोज खाबिया,श्री राकेष सोनी, श्री हरिष कुण्डल,श्री फिरोज खाॅन, श्रीमती अनिता चैहान,श्रीमती वर्षा चैरे,श्री एस.कुमार, आदि ने अधीक्षिको को बताया कि किस तरह से आई.आई.टी की तैयार करायी जाये, अधीक्षकों का वाॅटसाप गु्रप तैयार करवाया गया, जिसमें समय-समय पर निर्देष जारी किये जायेगे, ब्लाॅक वार नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त प्रषिक्षण में विभिन्न जिला अधिकारियों ने अधीक्षिकों को मलेरिया रोकथाम,बाल संरक्षण,बाल अपराध, महिला उत्पीड़न, बाल श्रमिक, कर्मकार मंडल,अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत विभिन्न धाराओं की जानकारी, आपदा प्रबंधन,किचन गार्डन निर्माण करने, होटल मेजेमेन्ट,का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रवेशोत्सव आज 16 जून को
     
झाबुआ । आज 16 जून को जिले के स्कूलो में शासन के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत कर शाला में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में शासन के निर्देशानुसार कार्यकही सुनिश्चित करने के लिऐ कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है।

मछलईमाता एवं सेमलपाडा में कलेक्टर ने शौचालय निर्माण कार्य के लिए लगाई चैपाल

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने आज प्रात: साढे 7 बजे से थांदला ब्लाक के ग्राम मछलईमाता एवं सेमलपाडा में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं जिन ग्रामीणो के घर शौचालय नही बने है उन्हे शौचालय निर्माण करवाने के लिए समझाईस दी । सभी ग्रामीणो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणो की पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये। ग्राम सेमलपाडा मे बिखरी पडी पन्नियो को साफ करवाने के निर्देश सीएमओ थांदला को दिये। ग्रामीणो से चर्चा के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणो से कहा कि अपने 5 वर्ष मे अधिक उम्र के बच्चो को शाला मे दर्ज करवाये एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को आंगनवाड़ी मे दर्ज करवाये स्कूल मे बच्चो को गणवेश एवं पुस्तके निः शुल्क दी जाती है । आंगनवाड़ी में बच्चो को पोषण आहार दिया जाता है । भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ अरुणा गुप्ता के साथ सीईओ जनपद श्री वर्मा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।  

अवैध शराब के 7 प्रकरण मे 11,095 रू0 की शराब जप्त

झाबुआ । थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी पुना पिता पुंजा भुरीया 40 साल नि. गोपालपुरा के कब्जे से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 600/- रु. की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 246/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।  थाना झाबुआ पुलिस के द्वारा आरोपी लक्ष्मण पिता मांगीलाल मकवाना नि. झाबुआ, आरोपी रामेश्वर पिता शंकरलाल राठोर नि. मेघनगर नाका, आरोपी दिपक पिता शामका मेंडा नि. मिण्डल, आरोपी राजु पिता नानजी नि. फुलमाल के कब्जे से 12 बोतल बियर शराब कीमती 1,200/- रु, 07 बोतल बियर व 03 क्वाटर अंग्रेजी व 01 देशी शराब किमती 870 /- रू., 09 बोतल अंग्रेजी शराब किमती 5,845/-रू., 12 बोतल बियर किमती 1,200/-रू. की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रमांक 386,387,388,389/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना कालीदेवी पुलिस के द्वारा आरोपी नानसिह पिता अनसिंह भुरीया नि. कोकावद, आरोपी प्रेमसिंह पिता मन्नु भुरीया नि. कोकावद के कब्जे से 24 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 720/- रु, 22 क्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 660/-रू. की जप्त कर आरोपी को गिर. किया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 117,118/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 
    
सट्टा खेलत दोे आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ । थाना झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी पियुष पिता गोविन्द बसोड उम्र 25 साल एवं अन्य 01 नि. गण झाबुआ को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची ,लीड व नगदी 320/- रू. जप्त किये गये। प्रकरण में थाना झाबुआ मेें अपराध क्र. 383/16, धारा 4-क धूत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

न्यायालय परिसर से हुई मोटर सायकल की चोरी 

झाबुआ । फरियादी रमेश पिता भुरजी डामोर उम्र 39 साल नि. खयडु बडी ने बताया कि उसने अपनी मो0सा0 क्र0 एम0पी0-45 एमएफ 1420 को झाबुआ न्यायालय परिसर में खड़ी की थी वहां से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 385/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या

झाबुआ । फरियादी खेलसिंह ने बताया कि मगन से अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ंप्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 42/16 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: