झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 जून 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

लापता चार नाबालीग लडकीया घर लोटी

jhabua news
पिटोल । समिपस्थ ग्राम कालाखुंट के बबेरिया फलिया से 15 तारीख को 4 नाबालिक आदिवासी लडकियों के लापता हो जाने के बाद से परिजनों एवं पुलिस की निंद हराम हो गई थी किन्तु शुक्रवार को उनके वापस लोट आने से सभी ने राहत की सांस ली । दरअसल ये लडकियां अपनी एक सहेली को उसकी माॅ के डांटने के बाद नाराज होकर घर से नीकली थी जो कि घर से निकलने के बाद यहां से 250 किलोमीटर दुर गुजरात के षहर भरूच पहूॅची थी। शनिवार लडकियों से मिलने पहॅॅॅूची अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीमा अलावा ने 4 चारो नाबालिको से अलग - अलग चर्चा कर उनके साथ किसी भी प्रकार का अपराध घटित न होने की पुष्टि की है।

घर पर बगैर बताये सहेली का साथ निभाने चलदी घर से ....
माॅ की डंाट से नाराज नैना (परिवर्तित नाम) गाॅव के एक हेण्डपम्प पर अपनी सहेलियों से मिली एवं घर से भाग जाने का मन बना लिया किन्तु सहेलियों ने उसे अकेले नही जाने दिया ओर चारो उसके साथ चल दी। रात में ये चारो  पिटोल के एक पेट्रोल पम्प पर रूकी एवं सुबह जल्दी 4 बजे एक तुफान जीप से दाहोद पहूंची दाहोद से ट्रेन में बैठकर गुजरात के भरूच जाना चाहती थी किन्तु जानकारी नही होने से गोधरा उतर गई बाद में पता चला की यह भरूच नही है चारों स्टेषन पर ही रूकी रही 20-20 रूपये में स्टेषन पर खाना खाकर रात 8 बजे ट्रेन में बैठकर भरूच पहूॅची किन्तु वहां मजदुरी कर रहा नैना का भाई उसे नही मिला जिसके पास वह जाने के लिये घर से निकली थी। भरूच में भाई की तलाष के बाद वापस ट्रेन से दाहोद आ गई जहां उन्हे एक ड्रायवर ने पहचान लिया एवं घर वालों को फोन से सुचना की। सुचना के बाद परिजन उन्हे दाहोद जाकर वापस ले आये। मां अपनी बेटी के किसी से फोन पर बाते करने को लेकर नाराज हुई थी।ये सभी लडकियंा घर का काम करने के अलावा खेत खलिहान में काम करने व मवेषी चराने का काम करती थी इनमें से एक लडकी पढने जाती थी लेकिन अब उसने भी पढना छोड दिया था। ईघर गांव एवं आसपास के क्षेत्र में नाना प्रकार की चर्चाओं के बाद पुलिस के समक्ष लडकियों के हुवें बयानों में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई की उनके साथ किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं हुआ है।

व्यपहरण की हुई कार्यवाही .....
पुलिस ने नाबालिक लडकियों के लापता होने की सुचना के बाद आईपीसी की घारा 363 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर तलाष शुरू की थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हुवे निर्भया कांड के बाद सख्त हुई न्यायालयीन प्रक्रियां में सुप्रिम कोर्ट ने नाबालिको के लापता होने की स्थिती में प्रथम दृष्टया व्यपहरण का मामला दर्ज करने पर बल दिया था। चारों नाबालिक लडकियों से सीआरपीसी की घारा 161 के तहत अति. पुलिस अधिक्षक सीमा अलावा, उपनिरीक्षक आसुतोष मिठास व एएसआई अनिता तोमर की एक टीम ने बयान लेकर न्यायालय पेष किया जहां से उन्हे परिजनों के सुपुर्द किये जाने की बात कही।
  
कालाखुंट ग्राम की 4 नाबालिक लडकियों की सुचना के बाद पिटोल चैकी पर कायमी की गई थी, लडकियां सुरक्षित लोटकर आई है उनके साथ कोई अपराध घटित नहीं हुवा है जिन्हे न्यायालय से परिजनों के हवाले कर दिया जाना है। सीमा अलावा, अति.पुलिस अधिक्षक, झाबुआ

विश्वयोग दिवस को लेकर महिला योग समिति एवं मार्निंग क्लब ने किया संयुक्त योगाभ्यास
  • 21 जून को सार्वजनिक आयोजन मे भाग लेने का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ । विश्व योग दिवस 21 जून को लेकर स्थानीय डिग्री कालेज मैदान पर शनिवार को योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा के मार्गदर्शन में  महिला याग समिति की सदस्याओं तथा  योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में मार्निंग क्लब के सदस्यों ने सामूहिक एवं संयुक्त योगाभ्यास किया । सुश्री रूकमणी वर्मा एवं जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने उपस्थित सदस्यों को विश्व योग दिवस के महत्व के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की भारतीय संस्कृति में योग का बडा ही महत्व बताया गया है तथा शरीर को निरोग एवं दीर्घायु प्राप्ति के लिये योग एवं प्राणायाम ही एक मात्र ऐसा उपाय है जिससे शरीर की प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित होकर इंसान चुस्त दुरूस्त रहता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रयासों से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परपंरा विश्व के सभी देशो ने अंगीकार करली है तथा संयुक्त राष्ट्रसंघ ने इसे मान्यता देकर समुचे विश्व को एक नई राह दिखाई है । इस अवसर पर  महिला योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा, मधु जोशी शिवकुमारी सोनी,ज्योति जोशी,श्रीमती नलीनी बैरागी, माया पंवार,भावना जन, चंदा धाकरे, अंशु मेहता, सधना वास्केल, सुनीता राठौर, रोचना खंडेलवाल,कृति छाजेड,सोनल कटकानी,बबीता डाबी,चंदा भंडारी, मघु भंडारी,गायत्री सास्तिया  एवं मोर्निंग क्लब से महेन्द्र शर्मा, शाश्वत सोनी, जितेन्द्र सोलंकी, सरदारसिंह चैहान, नीतिन जैन, संतोष देशमुख, दिनेश बघेल, विनोद पांचाल, कमलेश शर्मा, कमलेश पटेल, श्रीप्रकाश मिश्रा,वीरेन्द्र सिसौदिया, अखिलेश मुलेवा, प्रीतेश जैन, योगेन्द्र चैहान,कांतिलाल भूरिया, रामसिंह सोलंकी, बहादूरभाटी, जितेन्द्र सोलंकी पीएचई, संजय कटकानी,राजेन्द्र सोनी, विनोद बाबेल, सचिन बैरागी, प्रमोद सोनी,महेशचंद्रशाह, आदि उपस्थित थे । सुश्री रूकमणी वर्मा एवं जितेन्द्र सोलंकी ने संयुक्त रूप  से महिला योग समिति एवं मार्निंग क्लब के सदस्यों को ताडासन एवं प्राणायाम के गुर बताये एवं योगासन एवं प्राणायाम करवाया । इस अवसर पर 21 जून को सार्वजनिक रूप  से आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी परिसर में प्रातः 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सभी ने सहभागिता करने का संकल्प लिया ।

कांगे्रस ने लगाया आरोप, भाजपा के राज में महंगाई में चोतर्फा वृद्धी 

झाबुआ । जिला कांगे्रस अध्यक्ष निर्मल मेहता कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया युवा नेता डॉ. विक्रांतभूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर देश में भाजपा की मोदी सरकार के काबिज होने के बाद बढ़ती हुई महंगाई को लेकर खामोश भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि वैश्विक मंदी के दौर में भी बेहतर अर्थव्यवस्था देने वाली डाॅ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान ‘‘महंगाई को डायन’’ बताने वाली भाजपा और उसके नेता आज सभी तरह के खाद्य पदार्थों, सब्जियांे, पेट्रोल-डीजल आदि की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और उनकी कीमतों को काबू करने को लेकर खामोश क्यों है आज यहां जारी अपने बयान में कांगे्रस नेताओं ने कहा कि देश में सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के आधार पर रिटेल महंगाई दर बढ़कर 5.76 फीसदी तक पहुंच गई है, जो 21 महीने का उच्चतम स्तर है। अप्रैल,16 में यह 5.39 फीसदी और मार्च,16 में 4.83 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.40 फीसदी तक पहुंच गई है जो अप्रैल माह में 6.9 फीसदी थी। यूपीए सरकार के दौरान तुअर 85, उड़द 90, मूंग 80 और चना जो 45 रूपये प्रतिकिलो मिलता था आज वह क्रमशः 200, 190,150 और 80 रूपये प्रतिकिलो के भाव से मिल रहा है। दाल, चीनी, सब्जी और कपड़े-जूतों की कीमतों में क्रमशः 31.57, 13.96, 10.77 और 5.37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल यूपीए सरकार के दौरान अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 140-147 डाॅलर प्रति बैरल कीमत होने के बावजूद देश में आज के दोमों पर ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा था, जबकि संयोगवश पेट्रोल-डीजल की कीमत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 40 डाॅलर प्रति बैरल हो जाने के दौरान भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उपभोक्ताओं को मोदी सरकार ने कोई भी राहत नहीं दी। श्री भट्ट ने कहा कि क्या इन्हीं ‘‘अच्छे दिनों’’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से वायदा किया था क्या वह पूरा करने का प्रयास भी किया गया घ् राज्य के मुख्यमंत्री जो स्वर्णिम मध्य प्रदेश की बात कहते हे वह झाबुआ आगमन पर झाबुआ की जनता को इसका जबाब देवे।
  
जिला कांग्रेस ने राहूल गांधी को भेजी जन्म दिन की बधाइ्रया ।

झाबुआ ।  अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहूल गांधी के 46 वें जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस ने फेक्स द्वारा उन्हे बधाई संदेष भेजा । इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने सन्देष में कहा कि राहूल गांधी भारत की जनता की आषाओं की किरण है । उनके कुषल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जन सेवा तथा गरीबों के प्रति पूरी संवेदना के साथ उनके हक्क के लिये सदैव कृत संकल्ति रहेगी । राहूल जी के नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत के साथ भाजपा की पूंजीवादी व्यवस्था से लोहा लेकर जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराने में पीछे नही रहेगी । युवा नेतृत्व के धनि राहूल जी शतायु हो ओर उनका नेतृत्व देष को नया दिषा बोध देगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेन, शांतिलाल पडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डा विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया,रतनसिंह भाबर,वालसिंह मेडा जेवियर मेडा हेमचन्द्र डामोर जितेन्द्र अग्निहौत्री मानसिंह मेडा चन्द्रवीरसिंहराठौर, प्रकाष रांका, चंदु पडियार, हनुमंत सिंह डाबडी राजेषभटृ, आषीश भूरिया प्रवक्ता हर्षभटृ, नामदेव आचार्य,मानसिंह मेडा षंकरसिंह भूरिया, विनय भाबोर सायरा बानों कलावती मेडा नंदलाल मेड़, प्रदीप राठौर, मन्नालाल हामड़,अग्निनारायण सिंह अलीम षयद सलीम षेख वीरेन्द्र मोदी, सुरेष मुथा,अकमालसिंह डामोर, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, यामीन शेख, बंटु अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, सलेल पठान, केमता डामोर, कैलाष डामोर, काना गुंडिया, प्रषांत बामनिया, गौरव सक्सेना, ऋषी डोडियार, बबलु कटारा, जय मुनिया, राजेष डामोर, केमता डामोर, फतेसिंग, विजय भाबोर, जसवंत सिंह भाबोर, कालु मुनिया, पारसिंह डिंडोर आदि ने भी राहूल जी को जन्म दिन की बधाइ्रया दी है ।

32 हजार की अवैध शराब जप्त

झाबुआ। थाना थांदला पुलिस के द्वारा आरोपी पियुष पिता बडेलाल उम्र 21 साल नि. भोजपुर उ.प्र. के कब्जे से 750 क्र्वाटर देशी प्लेन शराब किमती 30,000/-रू जप्त कर गिर. किया गया। इस प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र. 254/16 में धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस के द्वारा आरोपी लाला पिता राजेश भटेवरा उम्र 26 साल नि. रातीमाली, आरोपी रमेश पिता बाथु जमरा उम्र 22 साल नि. आंबाखेडी के कब्जे से 48 क्र्वाटर प्लेन शराब किमती 1,200/-रू, 02 पेटी बीयर किमती 1,700/-रू की जप्त कर गिर. किया गया। इस प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र. 406,407/16 में धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने जोगडा पिता गेंदा बबेरिया उम्र 35 साल नि. कालाखुंट की लड़की हेण्डपंप पर पानी भरने गई थी, कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसला कर भगाकर ले गया। इस प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र. 403/16 में धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात की सिर कुचल कर की हत्या 

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने अज्ञात पुरूष उम्र करीब 25-30 साल शरीर पर कैवल जींस पहना है के सिर में चैंट पंहुचा कर सिर कुचल कर हत्या कर दी सुचना पर मर्ग क्र. 14/16 की जांच पर से कायमी की गयी। प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र. 255/16 में धारा 302 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । आरोपी वाहडीया ने तेरसिंह की गाय का अगला दाहिना पैर पत्थर मार कर तोड़ दिया। प्रकरण को थाना थांदला मे अपराध क्र. 253/16 में धारा 429 भादवि मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज

झाबुआ । आरोपी मानसिंह पिता सकरीया मेडा नि. मेलपाडा ने दिनेश पिता झितरा मेंडा उम्र 30 साल नि. मेलपाडा को हाथ में कुल्हाडी लेकर फरि. के घर आया व फरि. के पिता झितरा पिता हुरजी मेडा से बोला तुने मेरे लड़के को 376 में गुजरात में बंद करवाया है कहकर जान से मारने की नियत से गर्दन व जबडे में चोंट पंहुचाई। प्रकरण को थाना पेटलावद में अपराध क्र. 217/16 में धारा 307 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ । फरि. भीमा पिता बदिया ने बताया की घ.दि. को आरोपी मतिका टिटा पिता भीमा अमलियार उम्र 18 साल नि. अमरादरा ने जहरिली दवाई पीने से दौरान ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना काकनवानी में मर्ग क्र. 15/16 में धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: