स्वस्थ जीवन के लिए योग एक विज्ञान है, जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना योग की सार्थकता है- दौलत भावसार
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि योग जीवन में संतुलन बनायें रखनें और सकारात्मक बदलाव लाने का विज्ञान है। योग उत्सव में हर आयु के लोगों की उत्सुकतापूर्ण भागीदारी से स्वस्थ समाज की कल्पना साकार होगी। योग का अर्थ ही शरीर, मन और आत्मा का संतुलन बनाना है। कमोवेश पांच हजार वर्ष पूर्व इसका अनुसंधान भारत में होने के बावजूद इसकी प्रासंगिकता आज सबसे अधिक है। यही कारण है कि जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग की धाराप्रवाह ढंग से प्रामाणिकता के साथ महिमा बताई उससे आज विश्व के 177 देश 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करनें के लिए तत्पर है। इससे बड़ी प्रसन्नता की बात क्या होगी कि कोमल आयु के किशोरों, छात्रों के लिए पहली बार राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इसमें सूर्य नमस्कार और मंत्रोच्चार को प्रधानता नहीं दी गयी है। उन्होनें कहा कि एक अध्ययन के अनुसार 1.2 करोड़ लोग देश में गंभीर मानसिक रोगों से जूझ रहे है। डिप्रेशन से 5 करोड़ लोग ग्रस्त है, वहीं साढ़े 6 करोड़ व्यक्ति मधुमेह से परेशान है। प्रधानमंत्री ने इस दिशा में गंभीर चिंतन कर नागरिकों की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योग की आवष्यकता प्रतिपादित की है। योग के नियमित अभ्यास से रोग नियंत्रण और व्याधि मुक्ति संभव है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय योग पद्धति को दुनिया में मान्यता दिलाकर मानवता का कल्याण किया है। श्री भावसार ने कहा कि योग को धर्म से जोड़ने वाले सही नहीं है। योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है, इस पर किसी दल या सम्प्रदाय का ब्रांड नहीं है। योग का पिछले दिनों भले ही इतना व्यापक प्रचार न रहा हो, लेकिन योग प्रचलित रहा है। तब किसी ने इससे किसी धर्म या दल के प्रचार का प्रश्न नहीं उठाया। ऐसे में आज इस पर प्रश्न नकारात्मक मानसिकता के अलावा और क्या कहा जा सकता हे।
बच्चो मे संस्कारो को पैदा करने मे माता-पिता अहम भूमिका निभावे- श्री गातोडाजी महाराज
- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कल्लाजी के दरबार मे लगी गादी ।
झाबुआ । बच्चों वर्तमान समय में संस्कारों की बहुत कमी दिखाई दे रही है । धर्म के प्रति बच्चों की आस्थायें भी कम होती दिखाई देने लगी है । माता-पिता बच्चों को संस्कारित करने में अपने कर्तव्यबोध का ध्यान नही रखते है । यदि बचपन से ही बच्चों में अपने धर्म के प्रति आस्था,श्रद्धा विकसित की जावे तो आगे चल कर वे एक संस्कारवान नागरिक बनेगें ।बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति की जानकारी देने की बजाय भारतीय संस्कृति का ज्ञान दिया जावे तो वे अपने देश के विकास के लिये आगे चल कर अहम भूमिका निभा सकते है । कोई भी धर्म हिंसा एवं मारकाट की बात नही करता है । हमारे ऋषि मुनियों, हमारे शास्त्रों ने जो समग्र विश्व की शांति के लिये मार्गदर्शन दिया है उसे अंगीकार करने से पूरी दुनिया में शांति एवं सदभाव व्याप्त हो सकता है । उक्त उदगार ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय काली कल्याणी धाम कलाजी मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री गातोडाजी महाराज ने गादीपति संतोष गेहलोत के माध्यम से कहीं । रविवार को कलाजी मंदिर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्री गातोडाजी महाराज की सवारी के दर्शनार्थ बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित हुए । गातोडाजी महाराज ने प्रत्येक दर्शनार्थी को पृथक पृकक आशीर्वाद दिया तथा लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों का निराकरण किया । करीब 3 घण्ट से अधिक समय तक चली गादी में कल्लाजी महाराज एवं गातोडाजी महाराज की गादी के दर्शनार्थ लोगों का जमावडा हुआ ।
21 जून को मण्डी प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा
- 21 जून को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग कार्यक्रम होगा
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले में जिला स्तर पर कृषि उपज मण्डी परिसर पर प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि एनजीओ, सामाजिक व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। शरीर को स्वस्थ्य रखना है, तो हर व्यक्ति को योग क्रियाएॅ करना चाहिए। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। इस योग कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हो योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करना स्वैच्छिक है, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को जून को ऐसे होगा कार्यक्रम अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों पर 21 जून 2016 को योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमांे में स्कूलो शास./अशास स्कूलो विद्यार्थिगण काॅलेजो, योग संस्थाओं, एन.सी.सी., एन.एस.एस., पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सहभागिता होगी। भारत सरकार ने प्रातः 06ः00 बजे से 8ः00 तक योग कार्यक्रम के लिए तय किया है, जिसमें सभी सहभागीगण आयोजन स्थल पर एकत्रित होगे एवं योग अभ्यास करेगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में 21 जून 2016 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वृहद योग कार्यक्रमका पूर्वाभ्यास आज 20 जून 2016 को प्रातः 06 से 08 बजे तक कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन में श्रीमती शकुन्तला डामोर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, एम.एस. सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी, जी.पी.ओढा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक,एल.एन. प्रजापति जिला परियोजना समन्वयक सहित विद्यार्थियों एवं नागरिकगणो ने योगाभ्यास में सहभागिता की। मास्टर ट्रेनर के रूप में कुलदिप झाला, महेन्द्र उपध्याय खुजेमा बगिचावाला, रामसिंह मोहनिया, जितेन्द्र सोलेकी एवं तलावली के विद्यार्थी तथा रूकमणी वर्मा नें योगाभ्यास कराया। व्यवस्था का दायित्व कुलदीप धवाई के नेतृत्व में अब्दुल सत्तार खान, योगेश गुप्ता, नरेश पुरोहित, मनोज पाठक नें संभाला। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र चैहान व्याख्याता उत्कृष्ट ने किया तथा आभार प्रदर्शन जी.पी.ओझा ने किया।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पंचपिपल्या जनपद पंचायत मेघनगर में आज 20 जून को सम्पन्न हुआ। शिविर में विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसडीएम श्री रघुवंशी, सीईओ जनपद श्री यादव सहित जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी एवं शिविर में प्राप्त 36 आवेदनों का निराकरण किया । शिविर में थांदला विधायक श्री कलसिंह भाभर ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आज तुम्हारे द्वार पर आई है। कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी तुम्हारी समस्या के समाधान के लिए आये है। आप अपनी समस्याएॅ बताये उनका निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। पानी की समस्या का समाधान हो पाये इसके लिए पौघे लगाये घर की स्वच्छता के लिए घर में शौचालय बनाये और उनका उपयोग करे। सरकार 12 हजार रूपये शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि देती है। तालाब बनाये और हर वर्ष उसका गहरीकरण भी करे ताकि गाॅव की पानी की समस्या का समाधान हो पाये। अपने 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों को स्कूल भेजे और पढाये। शिविर में प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों के मकान बनकर तैयार हो गये है एवं उन्हे दूसरी किश्त का भुगतान नहीं हो पाया है ऐसे हितग्राहियों के आवास के फोटो खीच कर वेबसाईड पर अपलोड कर द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद को दिये। शिविर में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणजनों से अपील की कि सभी व्यक्ति अपने घर में शौचालय बनवाये एवं उनका उपयोग करें। अपने 05 साल से अधिक उम्र के सभी बच्चों को स्कूल भेजे एवं उनकी पढाई करवाये शासन द्वारा सभी बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक निःशुल्क दी जाती है। यदि बच्चों को इन योजनाओं का लाभ न मिले तो हमें बताये। शिविर में किसानों को आगामी खरीब फसल की बोनी के लिए उर्वरक का अग्रिम उठाव करने के लिए समझाईस दी गई एवं फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने के लिए जानकारी दी गई। सभी गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड बनवाकर प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया।
दृष्टिबाधित संगीता/बद्दा को रंगपुरा में कम्प्यूटर लैेंब में पढाने के लिए भेजे
शिविर में पिता के साथ आई दृष्टिबाधित बालिका संगीता पिता बद्दा को दृष्टि बाधित बच्चों के लिए झाबुआ के रंगपुरा में संचालित ब्रेल कम्प्यूटर लेब में पढाने के लिए भेजने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत पंचपिपलिया में पूर्व के अपूर्ण निर्माण कार्यो की राशि का आहरण कर काम पूर्ण नहीं करने वाले शासकीय सेवको एवं सरपंच के विरूद्ध एफआईआर करवाने के निर्देश सीईओ मेघनगर को दिये।
रोजगार मेला 21 जून को
झाबुआ । शासकीय महाविद्यालय झाबुआ एवं जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून 16 को शासकीय महाविद्यालय परिसर झाबुआ में 10.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में ऐसे आवेदक जो 18 से 35 वर्ष तक आयु एवं 5 वी से स्नातक एवं डिप्लोमा आई टी आई उत्तीर्ण वेतन रू. 7000/- से 12000/- तक, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आई डी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में 7 से 8 कंपनी उपस्थित हो रही जो कि लगभग 200-300 आवेदकों की भर्ती अपने मापदण्डों के अनुसार करेगी।
लुट का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । अज्ञात 03 आरोपीयों ने राहुल पिता रूपसिंह पटलिया उम्र 21 साल नि. खडकुई को व भाई माहुल व नटवर तीनों मो. सा. क्र. एमपी 45 एमएच 5964 से अपने घर से मदनकुई मामा के यहां जा रहे थे कि आरोपीगणाों ने फरि. की मो. सा. को रोक कर फरि. व साथियों के साथ लठ से मारपीट कर चोंट पहुंचाई व मो. सा. लेकर भाग गये। प्रकरण को थाना रानापुर में अपराध क्र. 241/16 में धारा 394 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें